पारस पब्लिक स्कूल में मनाया हरेला पर्व

ऋषिकेश।पारस पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा हरेला बड़ी धूमधाम से मनाया। बच्चों ने हरेला पर्यावरण के प्रति जागरूकता हेतु रैली निकाली जो पारस पब्लिक स्कूल के प्रांगण से अमृत सरोवर पार्क खदरी खड़कमाफ तक गई।
बता दे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाकर लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। विद्यालय में बच्चों ने हरेला पर्व के उपलक्ष में विभिन्न प्रस्तुतियां दी जिसमें गढ़वाली गीत, गढ़वाली नृत्य, नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन आदि। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा पर्यावरण बचाने का संदेश दिया । ‘मत करो अपनी मनमानी पेड़ काटे तो होगी हानि’, ‘जब पेड़ बनेंगे अपनी ढाल, तब होगा जीवन खुशहाल’ आदि नारों से बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राम रतन रतूड़ी ने हरेला पर अपने विचार रखे और *”जी रया, जगी रया, धरती जया, आकाश जया, खुश रया, स्वस्थ रया”* गुनगुना कर उत्तरखंड के सामूहिक परिवारों के बीच हरेला का महत्व बताया। इस अवसर पर सभी अध्यापक गण और शिक्षार्थी मौजूद रहे।