एम्स ऋषिकेश में सड़क सुरक्षा पर जन-जागरूकता अभियान आयोजित
1 min read
ऋषिकेश, 12 अक्टूबर 2025। विश्व ट्रॉमा सप्ताह 2025 के अंतर्गत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश, उत्तराखण्ड परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को नटराज चौक, ऋषिकेश पर एक विशेष सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आकर्षक विषय था — “जब स्वयं यमराज उतर आए धरती पर: यातायात नियम और सड़क सुरक्षा अभियान।” इस अनूठे आयोजन का उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना था।
अभियान के दौरान एम्स ऋषिकेश ट्रॉमा सेंटर के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अखिलेश उनियाल ने यमराज की भूमिका निभाई, जबकि नर्सिंग अधिकारी वनेपाल ने चित्रगुप्त का जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया। दोनों ने मनोरंजक संवादों और प्रभावशाली संदेशों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
अभियान के माध्यम से जनता को विशेष रूप से यह संदेश दिया गया कि—
दोपहिया वाहन हमेशा हेलमेट पहनकर चलाएं।
तेज गति एवं लापरवाह ड्राइविंग से बचें।
चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।
शराब पीकर वाहन चलाना खतरनाक एवं दंडनीय अपराध है।
कार्यक्रम को जनता द्वारा सराहनीय प्रतिक्रिया मिली और इसे सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम तथा सुरक्षित यातायात के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया गया।
अभियान में एम्स ऋषिकेश ट्रॉमा सेंटर के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी एवं नर्सिंग अधिकारी — शशिकांत, दीपिका कांडपाल, मेघा भट्ट, विजय सिंह, कादिर खान, क्लर्क आदित्य सोम सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
वहीं परिवहन विभाग से सुश्री रश्मि पंत (ए.आर.टी.ओ., ऋषिकेश), महताब अली (परिवहन उप-निरीक्षक), महेश जोशी (परिवहन उप-निरीक्षक), जयप्रकाश, सुश्री आरती (परिवहन आरक्षी) तथा यातायात पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार एवं उनकी टीम ने भी सक्रिय भागीदारी की।
कार्यक्रम का मूल संदेश था —
“सड़क सुरक्षा केवल कानून नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का संकल्प है।”