वर्ल्ड ट्रॉमा वीक 2025 के अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन
1 min read
एम्स ऋषिकेश। दिनांक: 12 अक्टूबर 2025 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के ट्रॉमा सर्जरी एवं क्रिटिकल केयर विभाग द्वारा विश्व ट्रॉमा सप्ताह (11 से 17 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
रैली को विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कमर आज़म, डॉ. मधुर उनियाल, चीफ नर्सिंग अधीक्षक डॉ. अनीता रानी कंसल, एवं ट्रॉमा सर्जरी फैकल्टी डॉ. रूबी कटारिया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) कमर आज़म और डॉ. मधुर उनियाल ने साइक्लिंग के स्वास्थ्य लाभों के साथ-साथ फर्स्ट एड एवं फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग के महत्व पर प्रकाश डाला।वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी दिनेश लुहार ने साइक्लिंग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने, उसके लाभों तथा साइकिल चलाते समय आवश्यक सुरक्षा उपायों पर प्रतिभागियों को उपयोगी जानकारी दी।
रैली एम्स गेट नं. 2 से प्रारंभ होकर चीला रोड होते हुए पुनः गेट नं. 2 पर समाप्त हुई।रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
रैली का विशेष आकर्षण रहे सबसे छोटे प्रतिभागी अर्णव कुमार पँवार, जिन्होंने अपनी ऊर्जा और उत्साह से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
इस अवसर पर एम्स स्टाफ के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारी, ब्लू राइडर्स ऋषिकेश साइकिल ग्रुप, भानू प्याल ग्रुप, एवं इवेंट आयोजन टीम के सदस्य — विजय सिंह, अखिलेश उनियाल, शशिकांत, दीपिका कांडपाल, मेघा भट्ट, वने पाल सिंह, सिक्योरिटी स्टाफ मनदीप सिंह, एम्बुलेंस स्टाफ संदीप सहित ट्रॉमा टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।