October 18, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

महापौर के आवास पर विदेशियों ने जमकर खेली होली


ऋषिकेश ।शहर की प्रथम नागरिक नगर निगम महापौर अनिता ममगाई के आवास पर इस वर्ष होली का पर्व बेहद खास रहा। बड़ी संख्या में उनके सर्मथकों मंहत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज के साथ  विदेशी मेहमानों ने भी उनके आवास पर  पहुंचकर जमकर गुलाल उढ़ाया।इस दौरान महापौर ने बेहद आत्मियता के साथ तमाम अतिथियों की आवभगत के साथ उन्हें तरह तरह के पकवान भी परोसें। होली के पावन अवसर पर महापौर ने कहा कि भारतीय संस्कृति ही नही पर्वों की भी पूरी दुनिया में धूम मची हुई है।प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वसुदेव कुटुम्बकम का संदेश सार्थक होता हुआ नजर आ रहा है।

वैदिक संस्कृति के साथ यहां के त्यौहारों के प्रति विदेशियों का लगाव भारत को तेजी से विश्व गुरु बनाने की और अग्रसर कर रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, स्वामी शंकर तिलकधारी महाराज, स्वतंत्र चेतन्य, गौरी चैतन्य, उमाया चैतन्य, पवित्रता चैतन्य, दीक्षा, शकरी चैतन्य, हैप्पी सेमवाल ,पंकज शर्मा, पवन शर्मा, विजय बडोनी, गौरव कैंथोला , राजेश गौतम ,राजीव गुप्ता,राजपाल ठाकुर, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, दीन दयाल राजभर, राजा राम , परीक्षित मेहरा,अनूप बडोनी, सुरेंद  सुमन, सुजीत यादव, चंदू यादव, विपिन पंत, चेतन चौहान, अजीत गोल्डी, अनिकेत गुप्ता, सुयेश मिश्रा, मदन कोठारी, सुनील उनियाल आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे