आईटी ने अपने नाम किया MISL 2024 बॉयज क्रिकेट और वॉलीबॉल चैम्पियन का टाइटल
1 min read
ऋषिकेश MISL 2024 के अंतिम दिन आईटी और बीकॉम बॉयज के बीच क्रिकेट का फाइनल मैच खेला गया टॉस जीतकर आईटी ने पहले बल्लबाजी करते हुए निर्धारित 12 ऑवरो में शिवम के नाबाद शतक(110) की सहायता से 175 रन बनाए। जवाब में पूरी बीकॉम की टीम मात्र 29 रनों पर सिमट गई।
शिवम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए और मैन ऑफ द मैच बने।आईटी के शिवम को ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।वॉलीबॉल बॉयज में आईटी और पॉलिटेक्निक के बीच खेले गए फाइनल मैच में आईटी ने पॉलिटेक्निक को हरा कर खिताब अपने नाम किया।
इस मैच के बाद संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर अजय तोमर, राजेश चौधरी, प्रदीप पोखरियाल, डॉ रितेश जोशी,डॉ कमलेश भट्ट, अखिलेश बिजलवान्, कुलदीप सिंह, सन्देश भंडारी, नीरज चौहान, प्रशांत भट्ट, सुदीप सारस्वत, पियूष सिंह, श्रीमती मनोरमा उनियाल, पूजा पोखरियाल, शिल्पी कुकरेजा, पूजा पवार, आरती पाल, निशा फरस्वान, पूजा पुरोहित, शालिनी रावत आदि उपस्थित रहे।