नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन एम्स ऋषिकेश ने निकाली स्वच्छता जागरूकता एवं स्वास्थ्य चेतना रैली
1 min read

●आयोजित रैली को एम्स नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर स्मृति अरोरा एवं चीफ नर्सिंग ऑफिसर रीटा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ऋषिकेश।नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन एम्स ऋषिकेश के द्वारा गांधी जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता एवं स्वास्थ्य चेतना रैली का आयोजन किया गया,रैली को एम्स नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर स्मृति अरोरा एवं चीफ नर्सिंग
ऑफिसर रीटा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर चीफ नर्सिंग ऑफिसर रीटा शर्मा ने एनपीडीए के द्वारा निकाली जा रही स्वास्थ्य चेतना एंव स्वच्छता जागरूकता रैली की सराहना करते हुए एनपीडीए टीम का धन्यवाद किया।
उन्होंने बताया कि हमारे जीवन में स्वच्छता बहुत ही महत्वपूर्ण है जब तक हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ नहीं होगा तब तक हम खुद स्वस्थ नहीं रह सकते स्वच्छता से ही हम विभिन्न प्रकार की बीमारियों को फैलने से रोक सकते हैं इसलिए हम सब को स्वच्छता के प्रति कटिबद्ध होकर इस प्रकार की जन कल्याण के जागरूकता के लिए आयोजन करते रहना चाहिए।
आयोजित रैली एम्स ऋषिकेश गेट नंबर 2 से लेकर त्रिवेणी घाट तक आम जनता को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का महत्व जयकारों के उद्घोष करते हुए पहुंची ( स्वच्छ भारत सुंदर भारत,हर रोग की एक दवाई,घर-घर रखो साफ सफाई) त्रिवेणी घाट परिसर की साफ-सफाई कर नर्सिंग ऑफिसर्स ने त्रिवेणी घाट पर पधारे श्रद्धालुओं को स्वच्छता का महत्व का संदेश दिया।
एनपीडीए के महासचिव दिनेश लोहार ने त्रिवेणी घाट आरती समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया की उन्होंने ने आरती सभा स्थल पर कार्य क्रम करने की अनुमति दी साथ के साथ त्रिवेणी घाट पर एकत्रित हुए श्रद्धालु को स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई।
महामंत्री ने गांधीजी के स्वच्छ भारत सुंदर भारत सपने को साकार करने हेतु सभी नागरिकों को अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया इस मौके पर एनपीडीए ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री सुशीला पन्नू एवं नर्सिंग स्टूडेंट की उनकी टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभा स्थल पर उपस्थित श्रद्धालु नागरिकों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का महत्व समझाया।
एनपीडीए पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद मीणा ने बताया कि स्वच्छता जागरूकता एवं स्वास्थ चेतना रैली के माध्यम से हम आम नागरिक तक एक संदेश पहुंचा सकते हैं परंतु स्वच्छता अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा उन्होंने बताया एक व्यक्ति जागरूक होगा वह परिवार को जागरूक करेगा और एक परिवार अपने आसपास के पूरे गांव को जागरूक करने का कार्य करेगा यह कड़ी आगे इसी क्रम में तहसील, जिला,राज्य एवं पूरे भारत के आम नागरिक को जागरुक करने का कार्य करेगी जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां से बचा जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में एनपीडीए टीम ने द्वारा नुक्कड़ नाटक टीम,सफाई कर्मचारी सिक्योरिटी गार्ड सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके कार्य की सराहना की।इस मौके पर एनपीडीए पदाधिकारी उपाध्यक्ष अखिलेश उनियाल, एल्विन टी कोषाध्यक्ष,बीरबल सिंह मीणा सहकोषाध्यक्ष,पंकज पुनजोत प्रोपेगेंडा सेक्रेटरी, कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश जाट,विजय सैनी,बृजेश खटाना,अंचल पवार,गोपाल खटीक, सुमित, कैलाश मीणा अजीत यादव एवं सैकड़ों की तादात में नर्सिंग ऑफिसर्स और नर्सिंग स्टूडेंट मौजूद रहे।