मॉडर्न स्कूल ढालवाला में मनाई गई गांधी जयंती
1 min read●महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों पर चलने का लिया संकल्प
ऋषिकेश।मॉडर्न स्कूल ढालवाला के प्रांगण में धूमधाम से गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ0 वी के शर्मा ने गांधीजी की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बताया की गांधी जी ने अहिंसा का पालन करते हुए शक्तिशाली अंग्रेजों से राष्ट्र को आजाद कराया।
मॉडर्न स्कूल ढालवाला की निदेशक डॉ0 ज्योति जुयाल ने कहा बच्चों को मेहनत से पठन पाठन करने,हमेशा सत्य के रास्ते पर चलने एवं मेहनत व लगन के कार्य करने के लिए कहा ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बताये रास्ते पर चलने की बात कही।
कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक ने नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा आयोजित देश भक्ति गीत,उनके द्वारा नृत्य संगीत को देख मनमोहक प्रस्तुति बताया बच्चों का उत्साहवर्धन किया ओर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया।
फैंसी ड्रेस में बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व कस्तूरबा गांधी के रूप में सामने आए और उसके फोटो स्कूल ग्रुप व सोशल साइट्स पर पोस्ट किए। गांधीजी की वेशभूषा में बच्चों ने खूब लुभाया।कार्यक्रम समापन के समय मौके पर सभी शिक्षकों और बच्चों की उपस्थिति रही।