अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एम0आई0टी0 द्वारा आनलाइन राष्ट्रीय क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित
1 min read

*ऑनलाइन राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान निदेशक रवि जुयाल, विज्ञान विभागाध्यक्षा प्रो0 कौशल्या डंगवाल, कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 सुनील कुमार सिंह, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ0 कमलेश भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
ढालवाला। मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ढालवाला, में विज्ञान विभाग द्वारा आई0क्यू0 ए0सी0 के तत्वाधान मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष पर लोगों में नियमित योग से शरीर के विभिन्न रोगों से मुक्ति के प्रति रुझान बढ़ाने हेतु एक राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान निदेशक रवि जुयाल, आई0 क्यू0 ए0 सी0 हैड एवं विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो0 डॉ0 कौशल्या डंगवाल, कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 सुनील कुमार सिंह व कार्यक्रम सचिव डॉ0 कमलेश भट्ट ने संयुक्त रूप से किया।
संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने कहा कि योग के नियमित प्रयोग से व्यक्ति स्वस्थ तो रहता ही है साथ ही वह कई बीमारियों से अपना बचाव भी करता है। उन्होंने योग से होने वाले अनेकों फायदों के बारे में बताया। प्रो0 डंगवाल ने बताया कि योग की विभिन्न क्रियाओं द्वारा हमारे बहुत से ऋषि-मुनियों ने स्वयं को दीर्घायु व निरोगी बनाया।
डॉ0 सिंह ने कहा कि समय की मांग है कि हमे अपनी परंपरागत सांस्कृतिक विरासत योग को अपने जीवन का अटूट हिस्सा बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि योग द्वारा विश्व भर में हो रही बीमारियों के समाधान में मदद मिल सकती है उन्होंने स्वस्थ शरीर व निरोगी काया पाने हेतु निरंतर योग करते रहने की सलाह दी।
समाचार लिखे जाने तक अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर आधारित राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज़ में देश के विभिन्न प्रदेशों से सैकड़ों प्रतियोगी भाग ले चुके थे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इस कार्यक्रम में डॉ0 माधुरी कौशिश लिली, डॉ0 अनिता पांडे, आशीष गुप्ता, अश्विनी कुमार व अंकित बडोनी ने अपना योगदान दिया।
संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने विज्ञान विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर क्विज प्रतियोगिता के आयोजन हेतु कार्यक्रम के सभी सदस्यों के प्रयासों सराहना की।