October 11, 2024

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

नए आपराधिक कानून को लागू किए जाने को लेकर मुनि की रेती क्षेत्र में किए गए जन जागरूकता कार्यक्रम

1 min read

थाना-मुनि की रेती, जनपद- टिहरी गढ़वाल दिनांक 01 जुलाई 2024 को सम्पूर्ण भारतवर्ष में आज से लागू होने वाले नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता- 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के निर्देशन में दिनांक 01 जुलाई 2024 को थाना मुनि की रेती क्षेत्र में वृहद स्तर पर निम्न जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए।

बता दे नए आपराधिक कानून को लागू किए हेतु आम जनमानस को जागरुक किए जाने का जानकी पुल स्थित डिजिटल स्क्रीन पर प्रदर्शन औरम मुनि की रेती क्षेत्र में गणमान्य व्यक्तियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत थाना पुलिस, CIU, ट्रैफिक पुलिस, एसडीआरएफ, जल पुलिस, एनसीसी तथा स्काउट गाइड द्वारा पदयात्रा का संचालन और एफएम रेडियो ढालवाला के माध्यम से आपराधिक कानून को लागू किए जाने हेतु संदेश।उक्त जन जागरूकता कार्यक्रम का संचालन रितेश साह प्रभारी निरीक्षक, मुनि की रेती द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम जानकीपुल पर स्क्रीन के माध्यम से नए आपराधिक कानून को लागू किए जाने को प्रदर्शित किया गया तथा आम जन को नई आपराधिक कानून को लागू किए जाने के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात कानून की जानकारी के संबंध में आमजन को पम्पलेट का वितरण भी किया गया।

इस ऐतिहासिक दिवस के अवसर पर नए आपराधिक कानून को लागू किए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी द्वारा vc माध्यम से राज्य के समस्त पुलिस अधि0/कर्म0 गणों को बधाई दी गई तथा पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने हेतु vc के माध्यम से कार्मिकों से अपेक्षा की गई है।

जन जागरूकता कार्यक्रम के इस क्रम में ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुनि की रेती में सम्मानित व्यक्तियों, सीएलजी मेंबर, महिलाओं की गोष्ठी आयोजित कर उन्हें आज दिनांक 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले उक्त तीनों कानूनों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

इस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर श्रीमती अस्मिता ममगाई, सहायक अभियोजन अधिकारी अनुराग वरुण, निरीक्षक यातायात नदीम अतहर तथा उप निरीक्षक  भंवर सिंह द्वारा अपराधी कानून को लागू किए जाने पर अपना उद्बोधन दिया गया एवं उन्हें अवगत गया कि कानून का उद्देश्य पीड़ित को न्याय दिलाना है तथा प्राथमिकता दंड की बजाय न्याय देना है। जागरूकता कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए थाना मुनि की रेती क्षेत्र में तपोवन तिराहे से तपोवन बाजार होते हुए तपोवन चौकी तक एक पदयात्रा निकाली गई।

थाना मुनि की रेती, आईआरबी, एसडीआरएफ, जल पुलिस, ciu के अधिकारी व कर्मचारी गण तथा एनसीसी तथा स्काउट गाइड बच्चों को सम्मिलित किया गया। जिसमें नए आपराधिक कानून को लागू किए जाने का प्रचार व प्रसार किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यक्रमों के उपरांत क्षेत्राधिकारी, नरेंद्र नगर द्वारा एफएम रेडियो स्टेशन ढालवाला से आमजन को नया अपराधी कानून लागू किए जाने बारे में सूचित किया गया तथा संदेश प्रसारित किया गया। उक्त कार्यक्रम में ओमकान्त भूषण ciu प्रभारी, वरिष्ठ उप निरी योगेश चंद्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी कैलाश गेट राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी ढालवाला आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी तपोवन प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी शिवपुरी मनोज ममगाई, चौकी प्रभारी व्यासी से धनंजय सिंह, चौकी प्रभारी गूलर कमल कुमार, थाना मुनि की रेती अधिकारी कर्मचारी गण, एसडीआरएफ जल पुलिस तथा सीआईयू के अधिकारी गण कर्मचारी गण तथा मुनि की रेती क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *