Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

श्री बदरीनाथ धाम:अमरनाथ नंबूदरी होंगे श्री बदरीनाथ धाम के प्रभारी रावल

1 min read

 

*• प्रभारी रावल पद पर विराजमान हेतु श्री बदरीनाथ धाम में आज शनिवार से धार्मिक अनुष्ठान हुए शुरू हुए ।

• *बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने दी शुभकामनाएं हकहकूकधारी सहित उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, ओएसडी रमेश सिंह रावत एवं अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद।

श्री बदरीनाथ धाम: 13 जुलाई।विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ के नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी बदरीनाथ धाम के प्रभारी मुख्य पुजारी रावल होंगे। आदि गुरू शंकराचार्य के कालखंड से अभी तक बीस रावल धाम में पूजा अर्चना का सेवा दायित्व निभा चुके है अब इक्कीसवें रावल 30 वर्षीय नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी रावल प्रभारी रावल पद का दायित्व संभालेंगे। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दी है।

वही बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी रमेश सिंह रावत श्री बदरीनाथ धाम में नायब रावल के धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए है। सभी मंदिर समिति सदस्यों सहित मुख्य वित्त अधिकारी आनंद सिंह अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली सहायक अभियंता विपिन तिवारी सहित सभी अधिकारियों- कर्मचारियों,‌तीर्थ पुरोहितों ने नव नियुक्त प्रभारी रावल को बधाई दी है।

नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी को रावल पद पर विराजमान किये जाने हेतु आज शनिवार से बदरीनाथ धाम में प्रात: 9 बजे से धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गये है।उल्लेखनीय है कि बदरीनाथ धाम के निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने कुछ समय पहले स्वास्थ्य कारणों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति हेतु आवेदन किया था वह विगत दस वर्षों तक रावल रहे। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने

उनके स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति आवेदन को स्वीकार कर लिया है।अब नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी प्रभारी रावल पद पर विराजमान होंगे।आज शनिवार 13 जुलाई को धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल,‌ वेदपाठी रविंद्र भट्ट द्वारा डिमरी भितरी बडुवागणों निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के सहयोग से बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य भास्कर डिमरी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, विशेष कार्याधिकारी रमेश सिंह रावत, बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान सहित डिमरी, कमदी, मेहता थोक पदाधिकारियों , पांडुकेश्वर, बामणी,माणा के हकहकूकधारियों की उपस्थिति में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करवाये।नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी के मुंडन संस्कार उसके बाद शुद्धिकरण हवन तत्पश्चात तिलपात्र संपन्न हो गया।

कल 14 जुलाई प्रात: 8.30 बजे को प्रभारी रावल पंच पंचतीर्थ स्नान करेंगेश्री बदरीनाथ मंदिर के ही पंच शिलाओं के दर्शन करेंगे तप्तकुंड, विष्णुपदी गंगा अलकनंदा नदी, ऋषि गंगा,कुर्मूधारा प्रह्लाद धारा, नारद कुंड, में स्नान करेंगे तथा पंच शिला नारद शिला,नरसिंह शिला,वराह शिला,गरूड़ शिला,मार्कंडेय शिला, का दर्शन करेंगे।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कल 14 जुलाई को निवर्तमान रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी अपने कार्यकाल की प्रात:काल को संपादित होनेवाली अभिषेक पूजा संपन्न करेंगे उसके बाद प्रात: साढ़े सात बजे बाद अंतिम बालभोग लगायेंगे। उसके बाद नये प्रभारी रावल अमरनाथ नंबूदरी को आशीर्वाद मंत्र तथा स्वर्ण छड़ी सौंपेंगे। इसी समय पहली बार प्रभारी रावल श्री बदरीनाथ मंदिर गर्भ गृह में पूजा-अर्चना हेतु प्रवेश करेंगे। बताया कि 14 जुलाई को ही निवर्तमान/पूर्व रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी का विदाई सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।

वहीं श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने दक्षिण भारत के प्रमुख समाचार पत्रों में नायब रावल पद हेतु योग्य उम्मीद्वारों में से चयन हेतु विज्ञप्ति जारी की विज्ञप्ति प्रकाशन के पश्चात
नायब रावल पद हेतु आवेदन मंदिर समिति को प्राप्त होने के बाद शीर्घ स्क्रीनिंग एवं नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

आज धार्मिक अनुष्ठान के अवसर पर डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष विनोद डिमरी, माणा के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा विपुल डिमरी, शिवप्रसाद डिमरी, दिनेश डिमरी, पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, उपाध्यक्ष सुधाकर बाबुलकर नगर पंचायत ईओ सुनील पुरोहित,थाना प्रभारी नवनीत भंडारी प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट एवं राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, लेखाकार भूपेंद्र रावत,केदार सिंह रावत, संदेश मेहता,संजय तिवारी,अजय सती अनसूइया नौटियाल, योगंबर नेगी दिनेश भट्ट, मनमोहन नेगी, रत्नेश पंवार, अमित पंवार, विकास सनवाल,नारायण नंबूदरी,हरीश जोशी, राजेश नंबूदरी राहुल मैखुरी,दर्शन कोटवाल आदि भी मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *