नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन, एम्स ऋषिकेश का चुनाव संपन्न,नरेश चौधरी चुने गए अध्यक्ष
1 min read
ऋषिकेश 16 जुलाई 2024 को नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन, एम्स ऋषिकेश का चुनाव पंजीकृत संविधान के अनुसार सम्पन्न हुआ।एनपी डीए को नर्सिंग कर्मियों के साथ-साथ आम जनता के व्यावसायिक विकास और कल्याण के उद्देश्य से ट्रेड यूनियन अधिनियम 1926 के तहत दिसंबर 2020 में पंजीकृत किया गया था।
बता दे एम्स ऋषिकेश लेक्चर थिएटर 3 में चुनाव सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक दो पैनल ओजस और सर्वोदिया के बीच हुआ। चुनाव प्रक्रिया मे एम्स ऋषिकेश मे कार्यरत सभी नियमित नर्सिंग ऑफिसर्स ने अपना लीडर चुनने के लिए बढ चढकर हिस्सा लिया।
दोनो पैनल के लिए कुल 1149 वोट पडे और धडकने रोक देने वाले मुकाबले मे ओजस पैनल ने 42 वोटों के अंतर से जीत जीत दर्ज की। दोनो पैनल ने अपने – अपने चुनावी घोषणा पत्र में एम्स ऋषिकेश नर्सेज से तरह तरह के वादे किये एवं नर्सेज के अधिकारो को दिलाने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की लेकिन इन सबमे टीम ओजस ने बाजी मारी जिसमें नरेश चौधरी अध्यक्ष चुने गए एवं एम्स ऋषिकेश नर्सेज ने भी अपना भरोसा जाहिर किया।
मतदान के दौरान सभी नर्सिंग अधिकारी अपने पेशे के प्रति सम्मान दिखाते हुए मौन, अनुशासन, मर्यादा बनाए रखी और एम्स ऋषिकेश की चुनाव समिति द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन किया।
चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सुनोयोजित तरीके से सम्पन्न होने के लिए 5 सदस्यी चुनाव समिति संजीव जांगिड़, धर्मेंद्र जादौन, अरुण प्रजापत, अंचल, बृजेश खटाना एवं चुनाव उपदेशको ने एम्स प्रसाशन , पुलिस प्रसाशन ऋषिकेश , सुरक्षा अधिकारियो , नर्सिंग ऑफिसर्स आदि सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।