October 23, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने की जनपद में संचालित डेंगू निरोधात्मक अभियान को लेकर पत्रकारों से वार्ता

1 min read

*जनमानस से डेंगू से बचाव हेतु जागरूक रहने और अपने आसपास पानी जमा न होेने देने का किया अनुरोध

देहरादून दिनांक 29 जुलाई 2024 जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद में संचालित डेंगू निरोधात्मक अभियान को लेकर पत्रकारों से रूबरू होते हुए।जनमानस से डेंगू से बचाव हेतु जागरूक रहने तथा अपने आसपास पानी जमा न होेने देने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अवगत कराया कि डेंगू के दृष्टिगत जिला प्रशासन की टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर सर्वे किया जा रहा है। नगर निगम देहरादून में डेंगू के दृष्टिगत लगभग 14 संवेदनशील तथा ऋषिकेश में लगभग 08 संवदेनशील क्षेत्र हैं। पानी जमा होने तथा डेंगू का लार्वा पाये जाने पर अभी तक 75 हजार धनराशि से अधिक के चालान कर दिए गए हैं। जहां अधिक लार्वा मिल रहा है ऐसे क्षेत्रों को संवेदनशील क्षेत्रों में रखा गया है।

सरकारी तथा निजी चिकित्सालयों में बैड,दवाई आदि समुचित व्यवस्थाओं बनाने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी स्कूलों को निर्देशित करा दिया गया है कि डेंगू से बचाव हेतु बच्चों को फूल बाजू की ड्रेस में स्कूल में बुलाया जाए। साथ जिलाधिकारी ने सभी जनमानस से अनुरोध किया है कि अपने आस पास सफाई रखें तथा पानी जमा न होने दें, घरों कूलर का पानी बदलते रहें तथा गमलों में तथा गमलों के आसपास पानी जमा न होने दें।

उन्होंने अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त जनमानस से अनुरोध किया है कि डेंगू से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या एवं शिकायत तथा चिकित्सकीय परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर 1800 1802525 पर संपर्क किया जा सकता है।जिलाधिकारी ने जनमानस से डेंगू के दृष्टिगत सतर्क रहते हुए अपने आसपास सफाई रखने तथा पानी जमा न होने देने का अनुरोध किया।                       


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *