September 17, 2024

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

केदारनाथ धाम से 350 तीर्थयात्रियों का दल प्रशासन तथा मंदिर समिति की देखरेख में गौरीकुंड प्रस्थान 

1 min read

• बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/ मजिस्ट्रेट केदारनाथ योगेन्द्र सिंह ने तीर्थयात्रियों को रवाना किया

*आज सुबह 60तीर्थयात्रियों को हैलीकॉप्टर से शेरसी पहुंचाया गया।

• आज भी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ने केदारनाथ हैलीपेड पर तीर्थयात्रियों को भंडारा आयोजित किया

श्री केदारनाथ धाम: 4 अगस्त। श्री केदारनाथ धाम से आज प्रात: 350 तीर्थयात्रियों का जत्था श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन की देखरेख में गौरीकुंड के लिए रवाना हो गया है जबकि अभी तक 60 तीर्थयात्री हैलीकॉप्टर से शेरसी पहुंच गये। तीसरे दिन भी मंदिर समिति, जीएमवीएन तथा तीर्थ पुरोहितों ने संयुक्त रूप से तीर्थयात्रियों के लिए केदारनाथ हैलीपेड के निकट भंडारे आयोजित किये।

उल्लेखनीय है कि केदारनाथ क्षेत्र के जंगलचट्टी (लिनचोली) में बुधवार 31 जुलाई बादल फटने के बाद श्री केदारनाथ धाम में मंदिर समिति ने प्रशासन के साथ ही तीर्थयात्रियों की सहायता हेतु कदम उठाये है।श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि श्री केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना निर्बाध रूप से चल रही है। जो यात्री केदारनाथ धाम में है मंदिर की पूजाओं में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में स्थित सामान्य है।तीर्थयात्रियों से अपील की है कि मार्ग की स्थिति ठीक होने
एवं मौसम विभाग की भविष्यवाणी को देखते हुए यात्रा करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के दिशानिर्देशन में केदारनाथ क्षेत्र में राहत तथा तीर्थयात्रियों का रेस्क्यू कार्य तेजी से पूरा हो रहा है सभी यात्री सुरक्षित है तथा अपने गंतव्य को प्रस्थान कर रहे हैं।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने अवगत कराया कि आज रविवार प्रात: 350 तीर्थयात्रियों के दल को श्री केदारनाथ धाम से मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी/ उपजिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र सिंह ने पैदल मार्ग से गौरीकुंड को रवाना किया तथा 60 तीर्थयात्रियों को हैलीकॉप्टर से सेरशी रवाना करवाया। मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह केदारनाथ मंदिर से लेकर हैलीपेड पर स्वयं तीर्थयात्रियों की सहायता- मार्गदर्शन सहित रैस्क्यू कार्यों का संचालन कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आज भी श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ने जीएमवीएन तथा तीर्थ पुरोहितों के सहयोग से तीर्थयात्रियों के लिए केदारनाथ हैलीपेड के निकट तीसरे दिन भी भंडारा आयोजित किया तथा पानी, बिस्किट तथा फल भी वितरित हुए।

श्री केदारनाथ धाम से श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी/ श्री केदारनाथ विकास प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने बताया है कि श्री केदारनाथ मंदिर में प्रात: एवं शायंकालीन आरतियां पूजा तथा पूजा व्यवस्था यथासमय चल रही है।
उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ मंदिर में बीते कल शनिवार को एमआई-17 ने उड़ान भरी तथा 27 तीर्थयात्रियों को गौचर तक पहुंचाया गया वहीं केदारनाथ में मौसम बदल रहा है इसलिए हैली सेवाएं समय से नहीं चल रही हैं। इसलिए आज रविवार प्रात: केदारनाथ धाम से 350तीर्थयात्रियों का दल एनडीआरएफ/ एसडीआरएफ, एवं मंदिर समिति, पुलिस – प्रशासन की देखरेख में पैदल मार्ग से गौरीकुंड रवाना किया गया।वही गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशन में श्री केदारनाथ गौरीकुंड मार्ग पर रैस्क्यू कार्य जारी है स्वास्थ विभाग द्वारा केदारनाथ सहित पैदल मार्ग में जगह-जगह तीर्थयात्रियों के लिए स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की हुई है।

केदारनाथ में इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, प्रदीप सेमवाल,‌कुलदीप धर्म्वाण, पुष्कर रावत,विक्रम रावत, ललित त्रिवेदी, प्रबल सिंह चौहान सहित तीर्थ पुरोहित समाज के सदस्य अमित शुक्ला,प्रदीप शुक्ला, विजेंद्र शर्मा सहित पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि तथा तीर्थ यात्री मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *