October 23, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एनजीए में 78वां स्वतन्त्रता दिवस

1 min read

ऋषिकेश 15 अगस्त 2024 बृहस्पतिवार को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर निर्मल आश्रम के महंत राम सिंह महाराज और संत बाबा जोध सिंह महाराज ने राजधानी दिल्ली से आये मुख्य अतिथि सरदार हरिन्दर सिंह गुलाटी, श्रीमती नीतू गुलाटी तथा आगंतुक सभी सम्मानित अतिथिगणों की गरिमामयी उपस्थिति मे हमारे आन-बान- शानऔर शौर्य का प्रतीक तिरंगा फहराकर सबको गौरवान्वित किया ।

बता दे एनजीए सभागार में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री सुनीता शर्मा जी ने आगंतुक अतिथिगणो के स्वागतोपरांत अपनी ओजस्वी वाणी मे स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि आजाद भारत की जो कल्पना हमारे स्वतंत्रता सेनानीयों ने की थी उसको पूर्ण करने मे निर्मल आश्रम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इसके बाद कक्षा 11वीं के छात्र हर्षप्रीत सिंह ने हमारे सैनिकों के स्वप्न और शौर्य भाव को प्रकट करती कविता के माध्यम से सबको वीरता के भाव से भर दिया और पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इसी श्रृंखला मे शिप्रा और आकांक्षा ने ‘मै रहूँ या ना रहूँ पर ये देश रहना चाहिए’ गीत गाकर सबको भावविभोर दिया। विद्यालय कोयर ग्रुप के सुन्दर प्रेरक समूहगान के बाद महाराज जी ने एन जी ए के ‘नेशनल चैम्पियनशिप’ आगरा मे खेले गए टग ऑफ़ वार के होनहार,ऊर्जावान विजेता खिलाडियों (हर्षप्रीत, अमन, सुजल,पवनीत, सक्षम,विवेक, तुषार )और उनके खेल प्रशिक्षक श्रीमान दिनेश पैन्युली को उनकी शानदार जीत के लिए सम्मानित किया साथ ही मुख्य व सम्मानित अतिथियों को सिरोपा भेंट कर अपना स्नेहाशीष प्रदान किया।

कार्यक्रम के अंत प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डंग ने महाराज एवं मुख्य अतिथि और सभी सम्मानित आगंतुकों का ह्रदय से आभार एवं अभिनंदन व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमेन डॉo एस.एन सूरी, श्रीमती रेनू सूरी, एन.डी.एस प्रधानाचार्य श्रीमती ललिता कृष्णा स्वामी, भारतीय वायु सेवा से सेवानिवृत डी पी रतूड़ी,सरदार मंजीत सिंह,सरदार भगत सिंह,सरदार रणवीर सिंह, सरदार संतोक सिंह, चंद्रमोहन पोखरियाल सरदार हरमनप्रीत सिंह, सरदार बलविंदर सिंह, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन विद्यालय प्रबुद्ध अध्यापिका श्रीमती ज्योति पवार एवं होनहार छात्रा आशिया रावत ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *