निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. सहोदय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
1 min read
*विद्यालय चेयरमैन डॉ. एस.एन.सूरी ने फुटबॉल में किक मार की विधिवत्त मैच की शुरुआत
ऋषिकेश सी.बी.एस.ई सहोदय ग्रुप, ऋषिकेश द्वारा अंतरविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल के सुसज्जित प्रांगण में मंगलवार 20 अगस्त, 2024 से 22 अगस्त, 2024 तक होने वाले तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. सहोदय फुटबॉल प्रतियोगिता का आरंभ हुआ। सर्वप्रथम शबद गायन द्वारा मंगल कार्य की शुरुआत हेतु ईश्वर का स्मरण किया गया।
इसके पश्चात विद्यालय के व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर स्कूल के खिलाड़ी मैदान में प्रतिस्पर्धा करने उतरे। औपचारिकता का निर्वाह करते हुए विद्यालय चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल में किक मार के विधिवत्त मैच की शुरुआत की। इस प्रतियोगिता में जनपद के 16 स्कूलों की अंडर 15 और अंडर 18 की टीमें प्रतिभाग करने हेतु पधारी हैं। खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं, ऐसी प्रतियोगिताएँ खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करती हैं।
बता दे मंगलवार को दस मुकाबले हुए, जो नॉक आउट के आधार पर खेले गए। पहला मुकाबला अंडर-18 के अंतर्गत साँई बाबा इंटरनेशनल स्कूल तथा दून इंटरनेशनल स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें साँई बाबा इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने दून इंटरनेशनल को 2-1 से पराजित किया। दूसरे मैच में पारस इंटरनेशनल स्कूल ने 5-0 से होली एंजेल स्कूल को परास्त किया।
तीसरे मैच में अंडर-15 के अंतर्गत फुट हिल्स अकैडमी ने मानस इंटरनेशनल स्कूल को 1-0 से हराया। चौथा मैच अंडर-18 में भागीरथ स्कूल, हरिद्वार ने 2-1 से ज्ञान दान अकैडमी को हराकर जीता।
समाचार लिखे जाने तक मैच अंडर-15 ज्ञान दान अकैडमी तथा रिवर वैली स्कूल के मध्य खेला जा रहा था।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ.एस.एन.सूरी, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी, विद्यालय के समन्वय मुकुल तायल, शम्मी पैन्यूली,अमन भारद्वाज, संदीप आदि उपस्थित थे।