October 23, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में बहुद्देशीय विधिक साक्षरता एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित



हरिद्वार 25 अगस्त, 2024 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मुण्डलाना विकास
खण्ड नारसन, तटसील रूड़की में स्थित किसान इंटर कालेज में बहुद्देशीय विधिक साक्षरता एवं
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आम जनता के लिए आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला जज प्रशांत जोशी ने प्रतिभाग किया।

जिला जज जोशी ने अपने सम्बोधन में आम जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य विधिक जागरूकता के साथ साथ केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

जिला विधिक प्राधिकरण, एक ऐसा मद है प्राशासन, स्वास्थ्य, उद्यान विभाग, पशुपालन, बाल विकास, आंगनवाड़ी, कृषि विभाग, समाज कल्याण क्या करता है जनपद के सारे विभागों से एक समनव्य स्थापित करते है जिन्हें एक मंच पर लाया जाता है जिससे आम जनता तथा अल्प संख्यको राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन सभी लोगों को सुलभ योजनाएं बताने के लिए तथा उन योजनाओं को पूरा करने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए होते की आप अपने कानूनों को जाने अपने अधिकार को जाने जिसकी जानकारी एक मंच से मिल सके। इसमें हमारा उद्देश्य जन सेवा है।

उन्होने कहा कि जिस किसी भी कोई समस्या हो चाहे वह महिला एवं बच्चों को कोई भी जानकारी किसी भी विभाग से चाहिए हमारा कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है हम आपकी अधिक से अधिक मदद करने को तत्पर रहेंगे।

कार्यकम की प्रस्तुति करने वाली आरजू सादिका, शमा परवीन, मंतशा को प्रशस्ति पत्र दिए गये तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अविनाश भदौरिया द्वारा मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना एवं मुख्यमंत्री हुनर योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। तत्पश्चात जिला जज प्रशांत जोशी द्वारा सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा उनसे उनके विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली।

कार्यक्रम समापन के पश्चात विद्यालय के प्रांगण में उनके द्वारा व्रक्षारोपण भी किया गया
इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी पी. एल शाह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी, सुकन्या धन योजना,पेंशन योजना, लघु उद्योग, नंदा गौरी योजना, मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना, मातृत्त्व योजना,बालिका प्रोत्साहन योजना में लगाये जाने वाले दस्तावेजों तथा ऑन लाईन आवेदन करने करने की जानकारी दी।

कार्याकम में स्कूली बच्चों द्वारा लघु नाटक, सांस्कृतिक कार्यकम नशामुक्ति एवं देशभक्ति के गीत की प्रस्तुति दी।मंच का सफल संचालन एडवोकेट रमन सैनी द्वारा किया गया।कार्यकम में सचिव जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर, परियोजना निदेशक के.एन.  तिवारी, पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला, मुख्य चिकित्साधिकारी आर. के. सिंह, उप
जिलाधिकारी प्रेम लाल, बाल संरक्षण अधिकारी अविनाश भदौरिया, डीपीओ सुलेखा सहगल आदि
उपस्थित थी ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *