देवभूमि पेट्रोल पंप श्यामपुर पर सीएनजी की बिक्री शुरू
1 min read*गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के सीनियर मैनेजर कंचन सिंह बागड़ी ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ
ऋषिकेश दिनांक 2 सितंबर 2024 को ग्राम श्यामपुर स्थित इंडियन ऑयल के देवभूमि पेट्रोल पंप पर सीएनजी बिक्री का शुभारंभ किया गया।गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के सीनियर मैनेजर कंचन सिंह बागड़ी ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री कंचन सिंह ने कहा की सीएनजी की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए एक और सीएनजी स्टेशन शुरू किया गया है जिससे सीएनजी वाहन संचालकों को सीएनजी प्राप्त करने में बहुत राहत मिलेगी।सीएनजी वाहन का प्रयोग करने से वायु प्रदूषण नहीं फैलता है और पर्यावरण की सुरक्षा होती है।
पंप संचालक लविश अग्रवाल ने बताया की इस क्षेत्र में यह प्रथम ऑनलाइन सीएनजी स्टेशन है यानी की यहां पर गैस की आपूर्ति भूमिगत पाइपलाइन द्वारा की जाती है जिस वजह से यहां पर गैस कभी खत्म नहीं होगी और 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
जनप्रतिनिधि जयेंद्र सिंह रावत ने कहा कि श्यामपुर क्षेत्र में एक और सीएनजी स्टेशन खुलने से क्षेत्र के अन्य व्यापारियों को भी लाभ होगा , यात्रा सीजन में यात्री लोग सीएनजी लेने के लिए रुकेंगे तो आसपास के व्यापारियों से भी खरीदारी करेंगे।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को अपने-अपने स्तर पर पर्यावरण सुरक्षा करने की शपथ भी दिलाई गई।