January 15, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

प्रकृति माता के तुल्य आदरणीय है:आचार्य ममगाईं


बद्रीनाथ।प्रकृति के त्रय गुणों अर्थात सत्व रजस व तमस के असंतुलन का परिणाम ही उसकी प्रदूषित विकार है इसी चिंतन के क्रम में प्रकृति के भारतीय दार्शनिकों ने यह सिद्धांत प्रतिपादित किया कि जिस प्रकार प्रकृति के प्रतिपादित सत्व रजस व तामस गुणों के संतुलन में प्रक्रति प्रदूषण विकार रहित होती है उसी प्रकार प्रकृति का प्रतिनिधि शरीर पिंड भी कफ अग्नि पित तथा वायु वात की साम्यावस्था में दीर्घ काल तक विकार रहित रह सकता है आयुर्वेद शास्त्र का आविर्भाव उक्त सिद्धांत पर अविलम्बित है।

उक्त विचार ज्योतिष्पीठ व्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने भारत सेवा आश्रम बद्रीनाथ में स्वर्गीय कैप्टन निशान्त नेगी की पुण्य स्मृति में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में व्यक्त करते हुए कहा कि अचेतन होने पर भी क्षीर दुग्ध की भांति प्रकृति की चेष्टा होती है जिस प्रकार के स्तन से शिशु के लिए दुग्ध स्वतः निसृत होने लगता है उसी प्रकार चेतन पुरुष के भोग के लिए प्रकृति चेष्टित होती है प्रकृति निसृत भाव से स्वभावश प्रवर्त होती है अनादि काल के कर्मो के आकर्षण के प्रभाव से प्रकृति भी प्रवर्त होती है अर्थात जीवात्मा जब तक कर्ता के साथ भोग करता है तब तक प्रवर्ति अपने कर्म के द्वारा ही उसके लिए साधन उपलब्ध कराती है वस्तुतः प्रकृति का कार्य परिणाम तो जीवात्मा के भोग हेतु सेवारत रहता है लेकिन वह सेविका है नही जिस प्रकार माता अपने शिशु के लिए स्वभाववश आहार पान तथा मल शौच आदि कार्य सेवाभाव व मात्र भाव से करती है उसी प्रकार प्रकृति भी जीवात्मा के लिए सभी प्रकार के भोग साधन प्रस्तुत करती है अतः प्रकृति माता के तुल्य आदरणीय है अब प्रश्न यह है कि वह इन काम वासनाओं के सुख दुख को प्रस्तुत क्यों करती है वस्तुतः प्रकृति स्वतंत्र नही है अचेतन है उसके सभी कार्य स्वभाववश ही त्रय गुणों के रूप में होते हैं दर्शन शास्त्र के प्रथम सूत्र के अनुसार तीन प्रकार के दुखों का पूर्ण रूप अभाव प्रथम पुरुस्वार्थ मोक्ष है ये तीन प्रकार के दुख क्रमशः आध्यात्मिक आदिभौतिक आदिदैविक हैं इनसे पूर्णरूपेण निवर्ती ही प्राणी का मुख्य उद्देश्य है चार प्रकार के पुरुस्वार्थ कहे गए हैं धर्म अर्थ काम मोक्ष इनमें सर्वश्रेष्ठ पुरुस्वार्थ मोक्ष है जो कि सांख्य दर्शन सहित प्रायः सभी भारतीय दर्शनों का परम लक्ष्य है सांख्य मत में प्रत्यक्षतः दिखाई देने वाले पदार्थो द्वारा दुख की पुर्णतः निवर्ती नही होती है कारण यह है कि भौतिक साधन अनित्य और निस्सार है इनसे लौकिक आवश्यकताओं की पूर्ति तो हो सकती है परंतु दुखो से पूर्णरूपेण मुक्ति नही मिल सकती है मोक्ष के उत्कर्ष से उसकी सर्वश्रेष्ठता वेद द्वारा प्रतिपादित है सांख्य दर्शन की मान्यता है कि दुखों का कारण अविवेक है और यह अविवेक प्रकृति और पुरुष आत्मा के परस्पर संयोग के कारण होता है अतः सांख्य प्रकृति के मौलिक स्वरूप की दार्शनिक व्याख्या करने का प्रयास करता है क्योंकि सांख्य मतानुसार प्रकृति पुरुष विषयक ज्ञान हो जाने पर मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पुष्कर नेगी रेखा नेगी शुभम नेगी आस्था मधुर संजय विष्ट मोनिका विष्ट अजय राय धर्माधिकारी भुवन चन्द्र उनियाल व्यास गुफा के मुख्य आचार्य हरीश कोठियाल वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट आचार्य देवेन्द्र कोठियाल बाबा उदय सिंह डॉक्टर हरीश गौड़ रविंद्र नेगी प्रभा मेहरबान सिंह माहिरा देवेन्द्र नेगी पुष्पा सुंदरियाल सुरेंद्र पटवाल चंद्रमोहन ममगाईं आदि भक्त गण भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *