ओआईएमटी में विश्वविद्यालय स्तरीय शतरंज टूर्नामेंट प्रतियोगिता का हुआ आगाज
1 min readऋषिकेश।दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को ओआईएमटी संस्थान में वीर माधव सिंह उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय देहरादून के तत्वाधान में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ विकास गैरोला एवं डीन प्रमोद उनियाल ने दीप प्रज्वलन करके किया।शतरंज प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थान टीएचडीसी, शिवालिक, बीएफआईटी, माया कॉलेज, डीबीआईटी, एस एस आई ,के छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
शतरंज प्रतियोगिता में जो भी छात्र टॉप फाइव में विजई होंगे उनका चयन नॉर्थ जोन खेल के लिए किया गया। इसी क्रम में सभी प्रतिभागियों को संस्थान के निदेशक डॉ विकास गैरोला ने बधाई देते हुए कहा कि शतरंज एक दिमाग का खेल है जो निरंतर स्थायित्व एवं बुद्धिमता का प्रतीक होता है,शतरंज खेल से मानसिक विकास में वृद्धि होती है एवं साथ ही साथ इस खेल की गतिविधियों को भी बताया और सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहन व शुभकामनाएं प्रेषित की।
शतरंज प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय द्वारा नामित खेल पर्यवेक्षक के रूप में विकास चौहान जी रहे जिन्होंने इस खेल में पारदर्शिता के साथ खेल संपन्न कराने में अपना सहयोग दिया, आज की इस प्रतियोगिता के रेफरी सोमदत्त, हरीकृष्ण, शेर सिंह थापा, पुनीत असवाल रहे। खेल महोत्सव पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में सोमवार को शतरंज के खिलाड़ियों ने अपने-अपने हाथी, घोड़ा, पैदल, व वजीर की बिसात में प्रतिद्वंदियो को पस्त करने की चाल चलकर विजय प्राप्त की। शतरंज टूर्नामेंट में लगभग 18 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
जिसमें टॉप 5 में छितित ढोंडियाल, (एसएलसी) बादल चौरसिया (सीई) मनीष सिंह मेहरा (टीएचडीसी) आयुष्मान रौनियार (एमजीसी) अविनाश कुमार (बीएफआईटी) ने अपनी जगह बनाई। शतरंज टूर्नामेंट संपन्न कराने में खेल प्रभारी सनील रावत के अतिरिक्त डॉक्टर अपूर्व त्रिवेदी, नवीन द्विवेदी, डॉ संतोष डबराल,कैलाश जोशी, डॉ राजेश मनचंदा,अनिल रणाकोटी, मुकेश शर्मा, अभिषेक, अजीत नेगी, अभिषेक बडोनी, मुकेश रणाकोटी, अमित बडोनी आदि मौजूद रहे।