Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

सुबह की मंगल आरती के साथ धूमधाम से बनाया श्री प्रभु चैतन्य महाप्रभु का अवतरण दिवस


ऋषिकेश।मधुबन आश्रम में श्री चैतन्य महाप्रभु जी का आविर्भाव महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। सुबह मंगल आरती से आरंभ होकर सबसे पहले ऋषिकेश में नगर संकीर्तन किया गया जिसमें अनेक भक्तों ने भाग लिया फिर मधुबन प्रांगण में ब्रज की होली खेली गई और शाम को चैतन्य महाप्रभु नित्यानंद जी का शहद,दूध फलों के रस से महाअभिषेक किया गया।

बता दे प्रवचन आरती और सबको महा प्रसाद भंडारा कराया गया। इस अवसर पर नवीन अग्रवाल,चंद्रवीर पोखरियाल, नगर पालिका मुनी की रेती ढलवाला की सम्मानित अध्यक्ष श्रीमती नीलम विज्लवान ,सूर्य चंद्र सिंह चौहान ,नगर पालिका मुनि की रेती के पूर्व अध्यक्ष शिव मूर्ति कंडवाल ,पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता समाजसेवी, कमल सिंह राणा ,डॉक्टर सुनील सहगल ,राजीव उपाध्याय राजेंद्र सेठी,इंद्र मोहन पाहवा श्याम अरोड़ा, हरीश धीगड़ा, सुदामा सिंगल राजीव उपाध्याय ,हरि भक्तदास, अमन बातिश धर्मराज दास, नीरज, हरविंदर ,राजेश खंडूजा आदि उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *