कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया उत्तराखंड केबिनेट पद से इस्तीफा

ऋषिकेश (एस.के.विरमानी) विधानसभा के भीतर पहाड़ी समाज को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के मामले में घिरे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज देहरादून स्थित सरकारी आवास में मीडिया के समक्ष कैबिनेट से त्यागपत्र देने की घोषणा की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन में अपना पूरा योगदान दिया है।
कहा कि सच्चा उत्तराखंड आंदोलनकारी होने के बावजूद भी उन्हें टारगेट किया गया है। कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। जिससे वह आहत है। उन्होंने मीडिया के सामने कैबिनेट से त्यागपत्र देने की घोषणा की और सीधे मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुए हैं।
आपको बताते चलें कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा के भीतर पहाड़ी समाज के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था। जिससे ऋषिकेश के सहित पूरे उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ लोगों का आक्रोश देखा जा रहा था।