संजीवनी हेली एंबुलेंस वास्तव में पहाड़ों के लिए वरदान साबित

ऋषिकेश 13 अप्रैल। जिला अस्पताल में आई सी यू में वेंटीलेटर पर भर्ती मरीज लुदरा देवी को एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित निःशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा द्वारा जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि मरीज का उच्च रक्त चाप के साथ साथ कंप्लीट हार्ट ब्लॉक होने के कारण जिला अस्पताल में एक बार सी पी आर होने के पश्चात दुबारा रिकवरी के बाद उच्च हार्ट सर्जरी एवं आगे के इलाज हेतु इमरजेंसी मेडिसिन विभाग एम्स ऋषिकेश की डॉक्टर अमृता एवं टीम हेम्स के नर्सिंग अधिकारी ताराचंद वर्मा की रेख देख में एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया ।
जिसमें डॉ महेश मेडिकल ऑफिसर जिला अस्पताल उत्तरकाशी द्वारा टीम हेम्स के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अखिलेश उनियाल को जानकारी दी गई, इंचार्ज एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर मधुर उनियाल व टीम एम्स द्वारा तत्काल मरीज की परिस्थिति को देखते हुए इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की सहायता से मरीज को तत्काल उपचार हेतु एम्स लाने का निर्णय लिया गया ।
संजीवनी हेली एंबुलेंस वास्तव में पहाड़ों के लिए वरदान साबित हो रही है ,जबसे भारत सरकार, उत्तराखंड सरकार एवं एम्स ऋषिकेश द्वारा यह निःशुल्क सेवा दी गई है ,हमारे जिला उत्तरकाशी से कई गंभीर मरीजों के जीवन की रक्षा हो पाई,जहां मरीज को एम्स ऋषिकेश पहुंचाने में 6 से 8 घंटे लगते हैं वहीं हेली एंबुलेंस सेवा द्वारा मरीज को मात्र 25 से 30 मिनट में पहुंचाया जा रहा है।जिससे समय रहते उचित इलाज मिलने से रोगी की जान बचाई जा रही ।
बता दे डॉ प्रेम सिंह पोखरियाल जो की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल उत्तरकाशी से सरकार और एम्स ऋषिकेश प्रशासन, निदेशिका प्रोफ मीनू सिंह एवं हेली एंबुलेंस सेवा के इंचार्ज नोडल अधिकारी डॉक्टर मधुर उनियाल एवं टीम एम्स का तहे दिल से धन्यवाद किया।