एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित निःशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा मरीजो के लिए वरदान

ऋषिकेश 13 अप्रैल। बी डी पाण्डेय अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती मरीज नेहा चंद को एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित निःशुल्क हेली एंबुलेंस सेवा द्वारा बी डी पाण्डेय अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि मरीज को 4 दिनों से लगातार तेज बुखार ,के साथ पेशाब में कमी और बेहोशी के लक्षण होने के कारण ऑक्सीजन पे रखा गया था।
जब टीम एम्स हेली एंबुलेंस से नैनी सैनी एयर पोर्ट पहुंची और मरीज का निरीक्षण किया तो देखा कि मरीज का जी सी एस जो नॉर्मल 15 होता है मात्र 5 पाया गया।जिस पर टीम ने एयरपोर्ट पर ही तुरंत मारीज को सांस की नली डाल कर एम्बू बैग और ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ इमरजेंसी मेडिसिन विभाग एम्स ऋषिकेश की डॉक्टर ज्वेल एवं टीम हेम्स की सीनियर नर्सिंग अधिकारी दीपिका कांडपाल की रेख देख में एम्स ऋषिकेश लाया गया।
जिसमें डॉक्टर अमन आलम मेडिकल ऑफिसर बी डी पाण्डेय अस्पताल पिथौरागढ़ द्वारा टीम एम्स के वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी अखिलेश उनियाल को जानकारी दी गई।इंचार्ज एवं नोडल अधिकारी डॉक्टर मधुर उनियाल व टीम एम्स द्वारा तत्काल मरीज की परिस्थिति को देखते हुए इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की सहायता से मरीज को तत्काल उपचार हेतु एम्स लाने का निर्णय लिया गया।