September 18, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने देहरादून से आवागमन करने वाली ट्रेनों को आमजन की सुगमता के लिए कुछ देर रायवला रेलवे स्टेशन पर रोके जाने या स्टॉपेज दिए जाने की मांग को लेकर सांसद व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सौंपा ज्ञापन

1 min read

ऋषिकेश : पूर्व महापौर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने आमजन से जुड़ी एक शानदार पहल की है। संबंधित मामले में बुधवार को योग नगरी पहुंचे रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के साथ ममगाईं ने सांसद हरिद्वार व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें आग्रह किया गया है, ऋषिकेश शहर योग नगरी के रूप में विश्व विख्यात होने के साथ चार धाम यात्रा गढ़वाल मंडल का प्रवेश द्वार एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण शहर है। जहां वर्ष भर देश-विदेश से पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है।

जिससे शहर में अधिकांश स्थानों पर जाम की स्थिति बनी रहती है।ऐसे में उत्तराखंड प्रदेश के अधिकांश परिवारों से देश की सेवा हेतु अनेक सैनिक अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं। तथा पहाड़ी प्रदेश होने के कारण ड्यूटी पर लौटते हुए उन्हें अपनी लंबी दूरी की ट्रेन हरिद्वार अथवा देहरादून शहर से पकड़नी पड़ती है। किंतु चार धाम यात्रा, हेमकुंड साहिब यात्रा एवं पहाड़ी क्षेत्र का मुख्य द्वार होने के कारण ऋषिकेश में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है।

जिससे स्थानीय जनमानस सहित पर्यटकों / श्रद्धालुओं की रेल गाड़ी छूट जाती है एवं उन्हें अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में, यदि देहरादून से आवागमन करने वाली रेलगाड़ियां को कुछ समय के लिए रायवाला स्टेशन पर रोका जाता है तो पहाड़ से आने वाले सैनिकों, यात्रियों एवं देश-विदेश से तीर्थ नगरी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं या पर्यटकों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वह अपनी ट्रेन देहरादून अथवा रायवाला स्टेशन से आसानी से पकड़ या प्राप्त कर सकते हैं ।

इसलिए, उपरोक्त के दृष्टिगत ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है, कि जनहित में देहरादून के आवागमन करने वाली ट्रेनों को कुछ समय के लिए रायवाला स्टेशन पर होकर जाने या स्टॉपेज दिए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें। जिससे लाखों की संख्या में आम जन, पर्यटक, श्रद्धालु लाभाविन्त होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image