October 15, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

एस टी पी प्लांटों का निरीक्षण कर जांची गुणवत्ता


ऋषिकेश 23 मई।शुक्रवार को ऋषिकेश नगर निगम में अधिकारियों के साथ बैठक के पश्चात चंद्रेश्वर नगर और लक्कड़घाट स्थित एस टी पी प्लांटों का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण राज्य स्तरीय पेयजल संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष दिनेश आर्य एवं अन्य गणमान्यों के द्वारा किया गया।

इस निरीक्षण एस टी पी प्लांटों की कार्यक्षमता और गुणवत्ता को जांच कर संबंधित अधिकारियों को उसमें सुधार के निर्देश भी दिए गए।दिनेश आर्य ने बताया कि पेयजल हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण संसाधन है अतः इसका स्वच्छ एवं पर्याप्त होना हमारी जिम्मेदारी है।

जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने बताया कि एस टी पी प्लांटों का निरीक्षण काफी आवश्यक है इससे उनकी कार्यक्षमता का सही अनुमान लगाया जा सकता है एवं जनता को स्वच्छ पेयजल हेतु ठोस कदम उठाए जा सकते हैं।

निरीक्षण में सुरेंद्र मोघा, उपाध्यक्ष पशु कल्याण बोर्ड, शम्भु पासवान महापौर ऋषिकेश, प्रतीक कालिया जिला उपाध्यक्ष भाजपा, दीपक धमीजा जिला महामंत्री, मनोज ध्यानी मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश, सुरेंद्र कुमार सुमन मंडल अध्यक्ष वीरभद्र, पूर्व जिला अध्यक्ष ज्योति सजवान, पूर्व जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा,पार्षद राजेश दिवाकर, राजेंद्र बिष्ट, वीरेंद्र रमोला, राजेश कोठियाल, प्रभाकर शर्मा, बृजेश चंद्र शर्मा, हिमानी कौशिक, रुचि जैन, पुनीता भंडारी, पूनम डोभाल, विजेंद्र मोघा, समिति पंवार, दुर्गा जिंदल, जयदत्त शर्मा, दीपक बिष्ट, नितिन सक्सेना, देवदत्त शर्मा, कपिल गुप्ता, किशन मंडल, सुजीत यादव, चंद्रेश्वर यादव, केशव शुक्ला, एवं अधिकारियों में राधेश्याम सिंह सी डी पेयजल निगम, धर्मेद्र प्रसाद, भारती रावत अधिशासी अभियंता, अरुण विक्रम रावत, राजेंद्र पाल अधिशासी अभियंता जल संस्थान, हरीश बंसल अधिशासी अभियंता जल संस्थान इत्यादि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *