October 15, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने ली सांसद आदर्श ग्राम हरिपुर कलां की समीक्षा बैठक


देहरादून 29 मई, 2025 राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने बृहस्पतिवार को विकास भवन सभागार में सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुर कलां में संचालित विकास कार्याे की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम हरिपुर कलां को विभागीय योजनाओं से शत प्रतिशत आच्छादित करते हुए एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने पर जोर दिया।  

राज्यसभा सांसद ने स्वास्थ्य विभाग को ग्राम पंचायत हरिपुर कलां में वैलनेस सेंटर का संचालन शीघ्र शुरू करने और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने हेतु विभागीय स्तर से प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग को स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी राजकीय इंटर कॉलेज हरिपुर कलां में खेल मैदान का समतलीकरण, चारदीवारी और प्रार्थना सभा स्थल के लिए टिन शेड निर्माण कराने के साथ ही विद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती हेतु तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

राज्यसभा सांसद ने निर्देशित किया कि सरकार द्वारा निर्धारित विकास के सभी 09 सूचकांकों में सांसद आदर्श ग्राम को श्रेणी ‘ए’ में लाया जाए। मा0 सांसद ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार करने से पहले ग्राम पंचायत में महिला सभा एवं बाल सभा के प्रस्ताव शामिल किए जाए। सांसद आदर्श ग्राम में प्रत्येक माह बाल सभा और हर तीन महीने में महिला सभा का आयोजन किया जाए।

सांसद आदर्श ग्राम जीवनवाला एवं हरिपुर कलां में बैंकिग सुविधाओं के साथ लोगों के जनधन खाते, पीएम जीवन ज्योति, पीएम जीवन सुरक्षा बीमा से जोड़ा जाए। एनआरएलएम समूह और सहकारिता के अंतर्गत गठित सोसाइटियों को ऋण वितरण करते हुए किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए योजनाएं तैयार की जाए।  

राज्यसभा सांसद ने किसानों को कृषि और उद्यानीकरण में नए प्रयोग और तकनीकि का प्रशिक्षण देकर काश्तकारों की आजीविका संर्वधन के निर्देश दिए। कहा कि पॉलीहाउस एवं अन्य योजनाओं में सरकार द्वारा 80 प्रतिशत तक दी जा रही सब्सिडी की जानकारी देकर किसानों को योजना से लाभान्वित किया जाए। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आजीविका संर्वधन की दिशा में ठोस प्रयास करें। महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों के विपणन हेतु उचित मार्केट की व्यवस्था की जाए। लोक संस्कृति एवं कला को जीवंत रखने के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाए।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सांसद आदर्श ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन किया जाए। आदर्श ग्राम के अंतर्गत पर्यटक स्थलों पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करें। हर घर में सोलर लाइट लगवाने हेतु उरेडा एवं विद्युत विभाग पूरा प्रोजेक्ट तैयार करें। राज्यसभा सांसद ने कहा कि हरेला पर्व निकट है। हरेला पर्व के अवसर पर सांसद आदर्श ग्रामों में वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाए।
 
सांसद ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सांसद आदर्श ग्रामों में विकास योजना के निर्माण कार्याे को गुणवत्ता के साथ प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए। जो कार्य पूर्ण कर लिए गए है उनकी रिपोर्ट उपलब्ध करें। सांसद आदर्श ग्राम में विभाग जो काम करने जा रहा है उसकी जानकारी भी साझा करें।  

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने सांसद आदर्श ग्राम हरिपुर कलां में संचालित विकास कार्याे से मा0 सांसद को अवगत कराया। बताया कि सांसद आदर्श ग्राम हरिपुर कलां में विभिन्न विभागों के 68 कार्य स्वीकृत थे। इसमें से 59 कार्य पूर्ण हो गए है और 02 कार्य प्रगति पर है। जबकि 07 कार्य बजट के अभाव में अभी शुरू नहीं हुए है। इस वर्ष इन सभी कार्यो को पूर्ण किया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, परियोजना निदेशक डीआरडीए विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुनोज कुमार शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढ़ौडियाल, डीपीआरओ मनोज कुमार, डीएसओ केके अग्रवाल, जीएमडीआईसी अंजली रावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित विद्युत, पेयजल, सड़क, ग्राम्य विकास, सहकारिता, सेवायोजना आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *