October 15, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का जसपुर, काशीपुर , रामनगर से भाजपा संभाग‌ कार्यालय हल्द्वानी तक भब्य स्वागत

1 min read

•जसपुर, रामनगर, हल्द्वानी में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ कार्यकर्ताओं ने किया नागरिक अभिनंदन

• हल्द्वानी में मुख्य बाजार से संभाग कार्यालय तक खुली जीप में निकला जुलूस। छोलिया नृत्य की भी प्रस्तुति 29 मई देर शाम तक चला स्वागत समारोह

जसपुर/ रामनगर/ काशीपुर/हल्द्वानी: 30 मई ।श्री बदरीनाथ -केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का जसपुर, काशीपुर रामनगर, हल्द्वानी में बृहस्पतिवार 29 मई को भब्य स्वागत एवं नागरिक अभिनंदन हुआ।जसपुर से हल्द्वानी तक स्थान – स्थान में बीकेटीसी अध्यक्ष के स्वागत हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों का देर शाम तक जमावड़ा लगा रहा।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीकेटीसी अध्यक्ष के हल्द्वानी पहुंचने पर अभूतपूर्व स्वागत किया मुख्य बाजार से भाजपा संभाग कार्यालय तक बीकेटीसी अध्यक्ष ने खुली जीप में शहर के शीर्ष भाजपा नेताओं के साथ लोगों का अभिवादन स्वीकार किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल दमाऊं तथा छोलिया नृत्य की प्रस्तुति के साथ बीकेटीसी अध्यक्ष का स्वागत किया देर शाम तक भाजपा संभाग कार्यालय में स्वागत समारोह चलता रहा।

जसपुर, काशीपुर रामनगर, तथा भाजपा संभाग कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं तथा पार्टी पदाधिकारियों ने हेमंत द्विवेदी को बीकेटीसी का अध्यक्ष बनाये जाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का आभार जताया।

इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उनके स्वागत अभिनन्दन के लिए पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं,आम लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद से उन्हें बीकेटीसी अध्यक्ष के रूप में देवभूमि उत्तराखंड के सेवा की जिम्मेदारी मिली है कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन के अनुरूप आपदा के बाद श्री केदारनाथ धाम का भब्य निर्माण हुआ है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन तथा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के प्रयासों से उत्तराखंड के चारधाम सहित सभी मंदिरों तीर्थों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है तीर्थयात्रियों को सुविधाएं मुहैया हुई है तथा नये पर्यटन तथा तीर्थाटन सर्किट बने है।

कहा कि अभी तक चारधाम हेतु 36 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके है तथा 11 लाख तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल तथा श्री केदारनाथ धाम में दर्शन किये है उन्होंने सभी को श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम आने का भी आमंत्रण दिया।

इस अवसर पर भाजपा संभाग कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में वरिष्ठ नेतागण सहित भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, भाजपा नेता प्रमोद तोलिया, जिलापंचायत प्रशासक बेला तोलिया, दायित्व धारी दिनेश आर्या, पूर्व दायित्व धारी अनिल कपूर डब्बू,आनंद दरम्वाल, साकेत अग्रवाल, राजेंद्र बिष्ट,सुरेश भट्ट,रंजन‌ बर्गली, विदेश गुप्ता, संदीप सनवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
जसपुर में स्वागत करनेवालों में जिलाध्यक्ष मनोज पाल,मंडल अध्यक्ष मनप्रीत सिंह लाडी,पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम गिरी, काशीपुर से रविपाल,पूर्व प्रदेश मंत्री सीमा चौहान,मंजू यादव, डा. एमपी सिंह, नगर अध्यक्ष राजकुमार चौहान, हाजी रशीद, आरिफ नौशाद, गौरव प्रजापति मंडल अध्यक्ष कर्पूरा रावत, अर्जुन सिंह, विनीत चौहान,रेखा सक्सैना, भरत मेघावाला मंडल से जसवीर सैनी,ईश्वर गुप्ता वासु शर्मा,भीम सिंह तथा रामनगर में‌ मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र खाती, बलदेव रावत, प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल, अशोक गुप्ता,दीप्ति रावत, भावना भट्ट घनश्याम शर्मा, आदि शामिल रहे। क़ृषि उत्पादन मंडी समिति काशीपुर, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस रामनगर, सहित महुबाडाबरा मंडल जसपुर,कुंडा, कुंडेश्वरी,कालाढूंगी, मुखानी आदि स्थानों में बीकेटीसी अध्यक्ष का भब्य स्वागत हुआ।बीकेटीसी अध्यक्ष के भ्रमण के दौरान पीआरओ अजय सहित जिला प्रशासन के प्रोटोकॉल अधिकारी सहित बीकेटीसी कर्मचारी भी मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *