October 15, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

पतंजलि विश्वविद्यालय में ‘योग अनप्लग्ड – युवा महोत्सव 2025’ का शुभारंभ

1 min read

*युवा महोत्सव में योग के वैज्ञानिक पक्ष को साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर युवा पीढ़ी के समक्ष रखा गया : डॉ. तोरन सिंह

हरिद्वार : 17 जून, 2025। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष मंत्रालय और CCRYN (केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद) के सहयोग से पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान संकाय के तत्वाधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘योग अनप्लग्ड – यूथ फेस्ट 2025’ का शुभारंभ पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. मयंक अग्रवाल, ओडीएल डायरेक्टर प्रो. सत्येन्द्र मित्तल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. ए.के. सिंह, पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. अनिल कुमार, पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के डीन प्रो. धनराज व प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. तोरन सिंह के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वल कर किया गया।

डॉ. तोरन सिंह ने कहा कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को दृष्टिगत रखते हुए इस महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस युवा महोत्सव में योग के वैज्ञानिक पक्ष को साक्ष्यों व तथ्यों के आधार पर युवा पीढ़ी के समक्ष रखा गया जिससे योग के प्रति लोगों में स्वीकार्यता बढ़ेगी। देश के वरिष्ठ योग विशेषज्ञों द्वारा योग के प्राचीन विज्ञान को नए, रचनात्मक और समकालीन प्रयोगों के साथ एकीकृत कर ज्ञान गंगा का प्रवाह किया गया।

डॉ. तोरन ने कहा कि इस महोत्सव का तकनीकि पक्ष भी अत्यंत उन्नत है जिसमें कलात्मक प्रदर्शन और डिजिटल रचनात्मकता का उपयोग करके युवाओं को योग विज्ञान की शक्ति से जोड़ा जा रहा है।डॉ. तोरन सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में पाँच प्रतिष्ठित कॉलेजों के लगभग 125 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया तथा योग फ्यूजन डांस,योग ओलंपियाड, थीम आधारित स्किट और स्ट्रीट थिएटर (नुक्कड़ नाटक), सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, योग लघु फिल्म प्रतियोगिता (योग घिबली), एआई-संचालित योग वीडियो प्रतियोगिता, योग रील्स प्रतियोगिता (इंस्टाग्राम/यूट्यूब) आदि में प्रतिभाग किया।युवा महोत्सव में स्वामी आनन्द देव, डॉ. कनक सोनी, डॉ. नयन बिस्वास, डॉ. सुमन लता, डॉ. सलोनी, डॉ. तनु तथा डॉ. ललित आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *