October 15, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

श्री बदरीनाथ धाम श्री केदारनाथ धाम सहित श्री नृसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ में योगदिवस के अवसर पर योगाभ्यास एवं “सर्वे भवन्तु निरामया” की प्रार्थना



श्री बदरीनाथ/ श्री केदारनाथ धाम/ ज्योर्तिमठ : 21 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ” एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग ” की थीम को चरितार्थ करते हुए श्री बदरीनाथ धाम श्री केदारनाथ धाम तथा श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग, जिला चमोली एवं रूद्रप्रयाग श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी)द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आयुष विभाग के चिकित्सकों, बीकेटीसी, नगरपंचायत कर्मचारियों, अधिकारियों, सेना, आईटीबीपी, पुलिस होमगार्ड, तीर्थ पुरोहितों,तथा स्कूली बच्चों , अध्यापकों तथा बड़ी संख्या में देश विदेश के तीर्थयात्रियों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के स्वागत के पश्चात योग गुरूओं द्वारा योगाभ्यास की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग से व्यक्ति दीर्घायु एवं स्वस्थ रह सकता है।इसके पश्चात योगाभ्यास की शुरुआत की गयी।

योगाभ्यास से पहले शाररिक संचालन, तत्पश्चात विभिन्न आसन जैसे वृक्षासन, शशकासन, ताड़ासन, हलासन , व्रजासन, भुजंगासन शवासन आदि का अभ्यास किया गया तीसरे चरण में ध्यान एवं प्राणायाम का अभ्यास किया गया तत्पश्चात शांति पाठ के बाद योग दिवस का समापन हुआ।

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने आज प्रात: को जारी संदेश में सभी तीर्थयात्रियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी कहा की योग से निरोग यह योग की मुख्य धारणा है। बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कपरवाण सहित बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बदरीनाथ धाम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम श्री बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार के आगे परिसर में बीकेटीसी के सौजन्य से आयुष विभाग चमोली द्वारा आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि बीकेटीसी बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विशिष्ट अतिथि बीकेटीसी पूर्व उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन आयुष विभाग नोडल अधिकारी डा. त्रिलोक सिंह रावत ने किया। योगाभ्यास योग गुरु नरेंद्र सिंह कोठा बडवाल ने संपन्न करवाया।

इस अवसर पर आईटीबीपी डिप्टी कमांडेंट वाईपी जोशी, डा.ऋतु गुंज्याल, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी आचार्य रविंद्र भट्ट,थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट बीकेटीसी पूर्व सदस्य धीरज मोनू पंचभैया,बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़, फार्मेसीडा.ऋतु अधिकारी गोविंद सिंह राणा, चंद्रमोहन बड़वाल, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा आयुष विभाग चमोली द्वारा देश के प्रथम गांव माणा तथा श्री बदरीनाथ धाम के निकट गजकोटी में भी योगाभ्यास का आयोजन किया।

श्री केदारनाथ में आयुष विभाग रूद्रप्रयाग द्वारा आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुजारी बागेश लिंग ने कार्यक्रम की शुरुआत की योग अनुदेशक अरविंद शुक्ला एवं सर्वेश तिवारी ने योगाभ्यास करवाया इस अवसर आयुष विभाग से डा शुप्रभ दास,डा. प्रमोद शुक्ला केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी सहित धर्माधिकारी औंकार शुक्ला,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डी एस भुजवाण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, यशोधर मैठाणी, लोकेंद्र रिवाड़ी,प्रबंधक प्रदीप सेमवाल,कुलदीप धर्म्वाण, ललित त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

श्री नृसिंह मंदिर ज्योर्तिमठ परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्लासपूर्वक आयोजित हुआ बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि रहे तथा इस अवसर पर सभी को योग दिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश्वरी शाह  भुवन उनियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पुजारी सुशील,डिमरी, आशुतोष शुक्ला, राकेश झिंक्वाण, माधव प्रसाद सेमवाल, रमेश डिमरी भगवती प्रसाद नंबूरी, मुकेश डिमरी लक्ष्मण सिंह रावत, कृष्णमणि थपलियाल, रोहिणी रावत, बबली राणा, लक्ष्मी शाह कलम सिंह राणा, मुकेश कुमार समीर डिमरी, नैन सिंह भंडारी सुखदेव महिपाल, दीपक शाह, सौरभ राणा अनिल सकलानी श्रीमती सुषमा डिमरी कुशल लाल लोहानी,मुरली सिंह राणा, आरती शाह, आशीष डिमरी, ललित खंडूरी सहित सैकड़ो स्कूली बच्चे आचार्य गणों ने योगाभ्यास कार्यक्रम मे़ प्रतिभाग किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *