ट्रॉमा से बचाव एवं प्राथमिक उपचार पर नुक्कड नाटक के माध्यम से विधार्थियों एवं आम जनता को किया जागरूक
ऋषिकेश।विश्व ट्रॉमा सप्ताह के अवसर पर ट्रॉमा सर्जरी एवं क्रिटिकल केयर,नर्सिंग सविसेज , एम्स ऋषिकेश और नर्सिंग प्रोफेशनल डवलपमेट एशोसियसन,एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान मे आम जनता को ट्रॉमा से बचाने के लिए स्कूल हेल्थ मिशन के अन्तर्गत स्कूल मे पढने वाले विधार्थियो एवं टीचर्स के लिए ट्रॉमा से बचाव एवं प्राथमिक उपचार पर नुक्कड नाटक के माध्यम से ऋषिकेश शहर के विभिन्न स्कूलो मे विधार्थियों एवं आम जनता को जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत जिसमे ट्रॉमा सर्जरी फैकल्टी डॉ.अजय , डॉ. मधूर उनियाल,डीप्टि नर्सिंग अधीक्षक कमलेश बैरवा,असिस्टेंट नर्सिंग अधीक्षक महेश देवस्थले आदि उपस्थित रहे।
एम्स ऋषिकेश के द्वारा आयोजित विश्व ट्रॉमा सप्ताह के अवसर पर एम्स ऋषिकेश के नर्सिंग अधिकारियों द्वारा ऋषिकेश के विभिन्न विद्यालयों में जैसे ऋषिकेश पब्लिक स्कूल,डी एस बी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नुकड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरुक्षा नियमो के बारे में बताया गया जिससे स्कूल के बच्चो में काफी उत्साह देखा गया।नर्सिंग अधिकारी मरीज सेवा के साथ साथ नुकड नाटक के माध्यम से जागरुकता का भी कार्य कर रहे हैं।
नर्सिंग अधिकारियों की नुक्कड़ नाटक टीम जिसमें संजीव जांगिड़,बीरबल मीना, लोकेंद्र सिंह,अलका, मिलन, तरुण्नम, जयंती , मनोज, बिंदु, प्रियंका, प्रज्ञा आदि ने भाग लिया। इसमें नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव जांगिड़ एवम् सह कोषाधक्ष बीरबल मीना भी उपस्थित रहे।