भारत के लाल शुभांशु शुक्ला एवं उनकी टीम को सफल उड़ान पर शुभकामनाएं दी
1 min read
ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट द्वारा महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती में पूर्णानंद घाट में महिलाओं ने पूजन-अर्चना कर एक्सिओम-4 की सफ़लता की कामना की। अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर एक्सिओम-4 मिशन, कैनेडी स्पेस सेंटर के कॉम्प्लेक्स 39ए से उड़ान भर चुका है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्रियों के साथ सफलतापूर्वक अंतरिक्ष के लिए उड़ान के लिये विशेष गंगा आरती।
इस अवसर पर भारत के लाल शुभांशु शुक्ला एवं उनकी टीम के दीर्घायु व स्वस्थता की कमाना मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर पूजन अर्चना से की गई कि ईश्वर व गंगा माँ भारत के लाल शुभांशु शुक्ला एवं उनकी टीम को शक्ति दें। महिलाओं ने इस मिशन को लेकर खुशी जाहिर की है। इस अवसर पर 108 लीटर दूध की खीर वितरण की गई|
ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी ने भारत के लाल शुभांशु शुक्ला एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं दी और साथ ही कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी ने कैनेडी स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष की ओर ऐतिहासिक उड़ान भरकर देश का मान और आत्मगौरव बढ़ाया है।
महिला गंगा आरती में मुख्य डॉ. ज्योति शर्मा, आचार्य सोनिया राज, आशा डंग, बंदना नेगी, गायत्री देवी, पूनम रावत प्रमिला, अंजना उनियाल आदि ने गंगा आरती की।