लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल की ऐतिहासिक उपलब्धि
1 min read
*50 दिनों तक निर्बाध “रॉयल भोजन सेवा” का भव्य समापन
ऋषिकेश, 30 जून 2025 लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा संचालित “रॉयल भोजन सेवा” का आज भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ। यह सेवा लगातार 50 दिनों तक निरंतर रूप से जरूरतमंदों को 5 ₹ भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई गई, जो कि क्लब के इतिहास में एक ऐतिहासिक पहल रही।
इस अवसर पर नगर निगम ऋषिकेश के माननीय महापौर शंभू पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि, “ऐसे कार्य समाज को मानवता और सेवा का सही अर्थ सिखाते हैं। लायंस क्लब रॉयल का यह प्रयास पूरे शहर के लिए प्रेरणास्रोत है।”
समापन समारोह का आयोजन भोजन सेवा स्थल – हरिद्वार रोड स्थित FirstCry स्टोर के सामने किया गया, जहां बड़ी संख्या में लायंस सदस्यों की उपस्थिति रही।
इस सेवा कार्य के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम संयोजक लायन आशिष अग्रवाल, लायन सुशील छाबड़ा, लायन हिमांशु अरोड़ा, एवं लायन ऋषभ जैन को महापौर शंभू पासवान द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
2024-25 के कार्यकाल के अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने बताया कि यह उनकी अंतिम सेवा गतिविधि थी, और उन्हें गर्व है कि उनका कार्यकाल एक ऐसी सेवा के साथ संपन्न हो रहा है, जिसने समाज में एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ा है।
इस कार्यक्रम में क्लब के अन्य गणमान्य सदस्य यशराज माखिजा, लायन धीरज माखिजा, लायन अतुल सिंघल, लायन अंकुर अग्रवाल, लायन पंकज चंदानी, लायन सुशील छाबड़ा, लायन आशिष अग्रवाल, लायन हिमांशु अरोड़ा आदि सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल का यह प्रयास न केवल सेवा भावना को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि जब सेवा, समर्पण और संगठन एक साथ होते हैं, तो असंभव भी संभव हो जाता है।