जिलाधिकारी महोदया ने दिए सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश
1 min read
पौड़ी । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान पौड़ी गढ़वाल में 01 व 02 जुलाई को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और तेज बारिश के दौर की आशंका के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जलभराव, भूस्खलन, सड़क अवरोध और नदी-नालों के जलस्तर में तीव्र वृद्धि की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने, आपदा प्रबंधन की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने और आमजन को सचेत करने के निर्देश दिये गये हैं।
समस्त उपजिलाधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने, आपदा कंट्रोल रूम को अलर्ट पर रहने और किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं।