ऋषिकेश पुलिस ने बचाई नवजात शिशु की जान
1 min read
एस के विरमानी/ऋषिकेश दिनांक 24 जुलाई 2025 को समय 05.15 बजे प्रातःकाल सूचना प्राप्त हुई कि आईडीपीएल में हॉकी ग्राउण्ड के पास सड़क पर पोल के नजदीक झाडियों में एक नवजात शिशु पड़ा है।
सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी आईडीपीएल विनय शर्मा को मय चीता कर्मगण के तत्काल मौके पर भेजा गया तो पाया कि एक नवजात शिशु जो हाकी ग्राउण्ड में झाड़ियों में पडा है।
उक्त बच्चे को मौके पर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि बच्चा लगभग 2-3 घण्टे पहले पैदा हुआ है, उक्त बच्चे के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है कि यह बच्चा किसके द्वारा वहां रखा गया है । इस संबंध में कोई भी सूचना 9411112815 नंबर पर दें सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।