रक्षाबंधन का भव्य कार्यक्रम आयोजित
1 min read
ऋषिकेश नगर निगम ऋषिकेश के ISBT कार्यालय में महापौर शंभू पासवान की उपस्थिति में महिला मोर्चा जिला ऋषिकेश की जिलाध्यक्ष कविता शाह के नेतृत्व में भाई और बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें नगर निगम के समस्त स्वच्छता कर्मियों की कलाई में रक्षा सुत्र बांध कर लंबी और स्वस्थ आयु की कामना की गई।
कार्यक्रम में सफाई इंस्पेक्टर अभिषेक मल्होत्रा , जेई प्रभु दत्त नौटियाल, विनोद, महेंद्र, अजय बागड़ी,नरेश खैरवाल जितेंद्र भंडारी ,राजेश डोगरा हवलदार, तीरथ हवलदार ,हरिओम,मंडल अध्यक्ष रुचि जैन,राजकुमारी पंत ,सुधा अस्वाल,रीता गुप्ता, पीनिहारिका शर्मा ,शशि मिश्रा,दुर्गा जिंदल,लक्ष्मी गुप्ता, कविता शाहआदि बहने उपस्थित रही।