October 14, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

भारी बारिश से कलुण गांव में तीन पशुओं की मौत, जिलाधिकारी ने तुरंत लिया संज्ञान


 

पौड़ी/ 18 अगस्त, 2025 जनपद पौड़ी के विकासखण्ड पाबौ अंतर्गत ग्रामसभा कलुण में बीती रात भारी बारिश से भूस्खलन हुआ, जिसके चलते एक गौशाला की दीवार ढ़ह गयी। मलबे में दबकर उमा देवी की एक दुधारु गाय, उसका बछड़ा और एक गाभिन (गर्भवती) गाय की मौत हो गयी।

जैसे ही घटना की सूचना जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के संज्ञान में आयी, उन्होंने तत्काल ही तहसीलदार पौड़ी को मौके पर भेजकर क्षति का आकलन कर सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए तत्काल राहत दिलाने के निर्देश दिए।

तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा ने बताया कि भारी वर्षा के कारण गौशाला के पीछे भूस्खलन हुआ, जिससे गौशाला की दीवार गिर गयी और उसमें दबकर तीनों पशुओं की मृत्यु हो गयी। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा मृत पशुओं की आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है और रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी।

गौरतलब है कि कलुण में पूर्व में हुई अतिवृष्टि से भी भारी क्षति हुई थी, जिसके क्रम में प्रशासन द्वारा मुआवजा दिया गया था तथा त्वरित राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी थी। शासन द्वारा गठित दल ने भी भूगर्भीय सर्वे कर क्षति का आकलन किया था। साथ ही प्रशासन द्वारा परिवारों को शिफ्ट भी कराया गया था।

ग्रामीणों ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा तुरंत कार्रवाई कर राहत कार्यों को गति देने से प्रशासन के प्रति उनका विश्वास और मजबूत हुआ है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *