शिरडी में आयोजित राष्ट्रीय टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम का शानदार प्रदर्शन
1 min read
ऋषिकेश, 28 अगस्त।महाराष्ट्र के शिरडी में 22 से 25 अगस्त 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय टग ऑफ वॉर चैम्पियनशिप में उत्तराखंड टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। विभिन्न आयु वर्गों में भाग लेते हुए टीम ने कुल 8 पदक (2 स्वर्ण, 6 रजत, 2 कांस्य) जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।
उत्तराखंड की उपलब्धियां में अंडर 13 मिक्स में रजत पदक, अंडर-15 मिक्स वर्ग में स्वर्ण पदक, अंडर 15 बालिका वर्ग स्वर्ण पदक,अंडर 15 बालक वर्ग रजत पदक, अंडर-17 बालिका वर्ग रजत पदक
अंडर-17 मिक्स वर्ग रजत पदक, अंडर-17 (6+2) वर्ग कांस्य पदक और अंडर -19 बालिका वर्ग में रजत पदक जीत कर राज्य का मान बढ़ाया।
इस दौरान उत्तराखंड टीम ने कर्नाटका, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और केरल जैसी मजबूत टीमों के साथ कड़े मुकाबले खेले और शानदार उपलब्धि प्राप्त की।टीम के ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोशीला स्वागत किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता शेर सिंह थापा, अनिकेत प्रजापति एवं सोमनाथ ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। साथ ही सभी टीम प्रभारी जिसमें कुलभूषण द्विवेदी, नरेंद्र सिंह, रोशन पंत, कुलबीर सिंह, करन शाही, गौरव ममगाईं, पिंकी पायल, बबीता बडोनी, पूनम गोसाई, पूजा गोसाई, सुमन और पुष्पा नेगी का सराहनीय योगदान रहा।
उत्तराखंड टग ऑफ वॉर प्रदेश संयोजक दिनेश पैन्यूली ने कहा “यह राज्य के लिए गर्व का क्षण है। हमारी टीम ने कड़े मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर विभिन्न आयु वर्ग की टीमों में 8 पदक जीतकर इतिहास रचा है।”