नशे को कहे ना,यातायात नियमों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
1 min read
*राजकीय पॉलिटेक्निक बछेलीखाल में देवप्रयाग पुलिस द्वारा नशा मुक्ति,महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम ,यातायात नियमों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
टिहरी गढ़वाल।राजकीय पॉलिटेक्निक बछेलीखाल, टिहरी गढ़वाल में दिनांक 29 अगस्त 2025 को उत्तराखण्ड पुलिस देवप्रयाग थाना द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में थाना देवप्रयाग थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला एवं चौकी प्रभारी तीनधारा दीपक लिंगवाल व महेंद्र सिंह राणा द्वारा छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, यातायात नियम, नए कानून एवं महिला सुरक्षा विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए सभी को सतर्क रहना चाहिए। साथ ही, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। महिला सुरक्षा एवं नए कानूनों के प्रति भी छात्रों को जागरूक किया गया।
प्रधानाचार्या महोदया ने पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।इस अवसर पर संस्था प्रधानाचार्या श्रीमती नर्मदा सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ.शुभा पोखरिया,समस्त स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।