एम्स ऋषिकेश ट्रॉमा सर्जरी एवं क्रिटिकल केयर विभाग और नर्सिंग प्रोफेशनल डवलपमेट एसोशियसन द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के दौरान दिया आघात चिकित्सा का प्रशिक्षण

ऋषिकेश।उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मृत्युदर को कम करने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश ट्रॉमा सर्जरी एवं क्रिटिकल केयर विभाग और नर्सिंग प्रोफेशनल डवलपमेट एसोशियसन,एम्स ऋषिकेश द्वारा सड़क दुर्घटनाओं के दौरान आघात चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया।
ट्रॉमा रथ ने केंद्रीय विद्यालय में आघात चिकित्सा के प्रति संस्थान के सभी विभागों के बच्चों और शिक्षकों को जागरूक किया गया।। इस बारे में जानकारी देते हुए ट्रॉमा रथ के प्रभारी और एम्स के ट्रॉमा सर्जन डॉ. मधुर उनियाल ने कहा कि ट्रॉमा रथ का मुख्य उद्देश्य राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मृत्यु दर को कम करना है। इसमें डॉक्टर अजय , डिप्टी नर्सिंग अधिक्षक कमलेश बैरवा, असिस्टेंट नर्सिंग अधीक्षक प्रकाश चंद मीना, महेश देवस्थले ने डिमॉन्स्ट्रेशन के द्वारा लॉग रॉल तकनीक भी बताई गई।
इस दौरान नेशनल नर्सिंग प्रोफेशनल डेवलेपमेंट एसोसिएशन एम्स के अध्यक्ष संजीव जांगिड़, सह कोसाधक्ष बीरबल मीना, संगठन सचिव सुशीला पुन्नु और नाटक नुकड़ टीम में लोकेंद्र सिंह, आरती, अलका, प्रज्ञा, तरुण्नम, शशिकांत, जयंती, प्रियंका समेत विभाग के कई अन्य सदस्य मौजूद थे।
इसी क्रम में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य नर्सिंग अधिकारी रीता शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजेश कटारिया के द्वारा किया गया।। इस मौके पर कार्यकारी नर्सिंग अधीक्षक वंदना सिंह, कॉलेज फैकल्टी मनीष शर्मा , डॉक्टर राकेश शर्मा , डिप्टी नर्सिंग अधीक्षक पुष्पा, कमलेश, जितेंद्र , अखिल, जीनों, असिस्टेंट नर्सिंग अधीक्षक श्रीकांत आदि उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर संदीप, राजवीर मीना, द्वितीय स्थान पर स्वापना, सम्पत तीसरे स्थान पर दीप्ति, लोकेश रहे।इसका सफल आयोजन असिस्टेंट नर्सिंग अधीक्षक श्रीनाथ एवम् सीनियर नर्सिंग अधिकारी टी अल्वीन ने किया।