October 13, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

जनता की सुनवाई में डीएम सविन बंसल ने दिलाया न्याय — बुजुर्गों, पीड़ितों और गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

1 min read

देहरादून, 13 अक्टूबर 2025 जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जन समस्याओं की सुनवाई की। दूर-दराज़ से पहुँचे नागरिकों ने भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, अवैध कब्ज़ा, पेंशन, आर्थिक सहायता, मुआवज़ा आदि से संबंधित कुल 151 शिकायतें रखीं। इनमें से अधिकांश का समाधान जिलाधिकारी ने मौके पर ही किया।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों का त्वरित, निष्पक्ष और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता का विश्वास शासन-प्रशासन पर और मज़बूत हो।

मुख्य बिंदु और प्रमुख कार्यवाही

मोबाइल टावर सीज: अधोईवाला निवासी सुशीला देवी की निजी भूमि पर लगा मोबाइल टावर अनुबंध समाप्त होने व किराया न मिलने के बावजूद नहीं हटाया जा रहा था। डीएम ने मौके पर ही टावर सीज कर तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

गुंडा एक्ट में कार्रवाई: ऋषिविहार माजरीमाफी के दिव्यकांत लखेडा द्वारा महिलाओं और मोहल्ले वालों के उत्पीड़न की शिकायत पर डीएम ने गुंडा एक्ट में मामला दर्ज करते हुए फास्ट ट्रैक सुनवाई के आदेश दिए। दोष सिद्ध होने पर जिला बदर की कार्यवाही तय है।

भूमि सीमांकन विवाद का समाधान: 75 वर्षीय राकेश तलवाड़ को दो वर्षों बाद अपनी भूमि पर सीमांकन व कब्ज़ा मिलने पर उन्होंने प्रसन्न होकर डीएम को आशीर्वाद दिया।

वृद्धावस्था पेंशन भुगतान: बुड्डी गांव के बाबूलाल को फरवरी से पेंशन न मिलने पर समाज कल्याण अधिकारी को एरियर सहित भुगतान के निर्देश।

हेल्प डेस्क से त्वरित FIR दर्ज: हरप्रीत कौर, बालकराम, राजेंद्र सिंह सहित 6 पीड़ितों के प्रकरणों में ऑनलाइन एफआईआर मौके पर दर्ज कराई गई।

बीएसएनएल टावर स्थापना के निर्देश: सीमांत क्षेत्र कथियान के 15 गांवों में नेटवर्क समस्या के समाधान हेतु बीएसएनएल को प्राथमिकता से नए टावर लगाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश।

जीएमडीआईसी पर कार्रवाई: सुनवाई में अनुपस्थित रहने पर जीएमडीआईसी अधिकारी का एक दिन का वेतन रोका गया।

जरूरतमंदों को मिली आर्थिक सहायता और राहत

किडनी रोगी रीतू को निःशुल्क इलाज हेतु कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश।

हाथीबड़कला निवासी सुनील (फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित) को राइफल क्लब फंड से तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत।

गंगोत्री गुप्ता, प्रताप सिंह व बुजुर्ग मुन्ना लाल के लिए भरण-पोषण व शिक्षा सहायता प्रस्ताव मांगे गए।

डेन्डो देवी का आधार कार्ड बनवाने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश, ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

खुडबुड़ा निवासी 84 वर्षीय बुजुर्ग व अशोक धवन के भरण-पोषण प्रकरणों पर एसडीएम व सीओ सिटी को कोर्ट आदेशों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश।

 

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

दैवीय आपदा में क्षतिग्रस्त मकानों, विद्यालय भवनों और सार्वजनिक संपत्तियों के मुआवज़े हेतु एसडीआरएफ मानकों के अनुसार सर्वे कर सहायता वितरण के निर्देश।

लाखमंडल में पाण्डवकालीन शिवलिंग की सुरक्षा दीवार निर्माण हेतु एसडीएम चकराता को कार्यवाही करने के निर्देश।

परिवहन निगम की बंद बस सेवाओं को पुनः शुरू करने हेतु महानिदेशक परिवहन निगम को निर्देश भेजे गए।

एनएच-7 पर अवैध निर्माण और हरिपुर नवादा में अतिक्रमण पर तत्काल कार्रवाई के आदेश।

 

जन विश्वास की नई मिसाल

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जनता दर्शन कार्यक्रम शासन के प्रति जनमानस के विश्वास का प्रतीक बन गए हैं। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को न्याय और सहायता मिलना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा, एसडीएम स्मृता परमार, कुमकुम जोशी, विनोद कुमार, उप नगर आयुक्त संतोष पांडेय, डीडीओ सुनील कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *