दीपोत्सव पर्व पर बच्चों ने पटाखे फोड़कर उठाया लुत्फ़
1 min read
*रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी से जगमगाया ऋषिकेश, दीपों की रोशनी से नहाई गंगा नगरी
ऋषिकेश। 20अक्टूबर।दीपोत्सव पर्व की रौनक में सोमवार की शाम ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र का हर कोना रोशनी से नहा उठा। घरों, गलियों और बाजारों में दीपों की कतारें सजी रहीं, तो आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी से चमक उठा। बच्चों ने फुलझड़ियाँ, अनार और चकरी चलाकर उत्सव का भरपूर आनंद लिया।
गंगा तटों से लेकर मोहल्लों तक दीपों की झिलमिल रोशनी ने वातावरण को उल्लास और आस्था से भर दिया। जगह-जगह परिवारों ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ बाँटीं और दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। बच्चे पूरे जोश और उमंग के साथ पटाखे चलाते नज़र आए, जबकि बड़ों ने भी इस हर्षोल्लास के अवसर पर घरों की सजावट और पूजा-अर्चना में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
दीपों की जगमगाहट और आसमान में छिटकती रोशनी के बीच गंगा तट पर पर्यटक और स्थानीय लोग दीपदान करते दिखाई दिए। इस अवसर पर ऋषिकेश की फिज़ा में श्रद्धा, उल्लास और भाईचारे का सुंदर संगम देखने को मिला।
श्री बद्रीश पंडा पंचायत समाज के अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने कहा कि दीपोत्सव भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। इस दिन हम अंधकार पर प्रकाश, और नकारात्मकता पर सकारात्मकता की जीत का संदेश देते हैं। उन्होंने सभी नगरवासियों से पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए स्वच्छ और सुरक्षित दीपावली मनाने की अपील की।