युवक मंगल दल प्रतीतनगर द्वारा शतरंग प्रतियोगिता आयोजित
●आयोजित शतरंग प्रतियोगिता में किया 40 से 50 बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग
रायवाला दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को युवक मंगल दल प्रतीतनगर द्वारा शतरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 40 से 50 बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम स्थान पर गंगाधर गौड़,द्वितीय स्थान पर अंकिता कश्यप, एवं तृतीय स्थान पर विराज शाह ने कब्जा किया।
जिस पर मुख्य अतिथि उप प्रधान अंजना चौहान,विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत,जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल,इको समिति के अध्यक्ष मुकेश भट्ट,अनिल डबराल,युवक मंगल दल के अध्यक्ष विपिन कुकरेती,सचिव विनोद बलोदी, कोषाध्यक्ष अंकित खांकरियाल, अजय तड़ियाल मौजूद रहे।