छठ पूजा की तैयारियों को लेकर महापौर व नगर आयुक्त ने किया त्रिवेणी घाट का निरीक्षण
1 min read
ऋषिकेश, 21 अक्टूबर 2025 आगामी 26, 27 एवं 28 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाले छठ पूजा पर्व की तैयारियों को लेकर आज महापौर नगर निगम ऋषिकेश शंभू पासवान एवं नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने त्रिवेणी घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस, राजस्व/प्रशासन, सिंचाई विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। महापौर व नगर आयुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि छठ पर्व के दौरान त्रिवेणी घाट मार्ग पर जाम की स्थिति न हो, इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए।
सिंचाई विभाग को घाट की ओर जलधारा लाने हेतु पोकलेन मशीन से कार्य करने तथा टूटे हुए पोल एवं चैनों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए।
नगर निगम के अधिशासी अभियंता को घाट पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं जहां रेत जमा है वहां समतलीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया।
सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट को पूरे घाट क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आस्था पथ मार्ग पर मोटरसाइकिलों की आवाजाही रोकने हेतु चैन लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही घाट क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया।
छठ मेला के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन को पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था करने तथा राजस्व प्रशासन को एक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के निर्देश दिए गए।सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण व्यवस्थाएं 25 अक्टूबर तक पूर्ण कर ली जाएं।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार ऋषिकेश, एसडीओ सिंचाई विभाग, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट सहित राजपाल ठाकुर, ललित मोहन मिश्रा, रामकृपाल गौतम, दीनदयाल राजभर, राजाराम जी, नागेंद्र सिंह, त्रिलोकी नाथ तिवारी आदि उपस्थित रहे।