“यात्री का दिल टूटा, चमोली पुलिस ने जोड़ा !”
*कीमती सामान से भरे बैग को किया सकुशल बरामद
चमोली, 24 अक्टूबर 2025।चारधाम यात्रा के दौरान एक भावनात्मक घटना ने इंसानियत और पुलिस सेवा दोनों की सच्ची मिसाल पेश की।इंदौर (मध्य प्रदेश) से आए यात्री नितिन बंग पुत्र नरेंद्र बंग का कीमती सामान और जरूरी दस्तावेजों से भरा बैग पीपलकोटी क्षेत्र में कहीं गिर गया। यह बैग न केवल उनका जरूरी सामान लिए था, बल्कि यात्रा की यादों का भी हिस्सा था।
अचानक बैग खो जाने से नितिन बंग व्यथित हो उठे। उन्हें स्थानीय लोगों ने सलाह दी कि वे पुलिस चौकी पीपलकोटी जाएँ। वहाँ ड्यूटी पर मौजूद कॉन्स्टेबल अनिल रांटा और कॉन्स्टेबल मुकेश चंद्र ने उनकी व्यथा को गंभीरता से लिया और इसे एक साधारण गुमशुदगी नहीं, बल्कि “एक यात्री की टूटी हुई उम्मीद” समझा।
दोनों पुलिसकर्मियों ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए उस पूरे मार्ग की खोजबीन शुरू कर दी, जहाँ बैग गिरने की संभावना थी। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और समय के दबाव के बावजूद उन्होंने कम समय में ही बैग को सुरक्षित खोज निकाला।
जब बैग यात्री नितिन बंग को वापस सौंपा गया, तो उनकी आँखों में खुशी के आँसू छलक उठे। उन्होंने कहा— “यह सिर्फ मेरा सामान नहीं था, बल्कि मेरी यात्रा की आत्मा थी। चमोली पुलिस ने न केवल मेरा बैग लौटाया, बल्कि मेरा विश्वास भी लौटाया है।”
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की।
यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि —
“उत्तराखंड पुलिस सिर्फ वर्दी नहीं, बल्कि सेवा और संवेदना का प्रतीक है।”




