राज्यपाल से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी की निदेशक ने की शिष्टाचार भेंट

देहरादून दिनांक: 23 अक्टूबर, 2025 राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से गुरुवार को राजभवन में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून की निदेशक श्रीमती भारती ने शिष्टाचार भेंट की।
भेंट के दौरान श्रीमती भारती ने राज्यपाल को अकादमी में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए की जा रही पहलों की जानकारी दी।
राज्यपाल ने अकादमी के प्रयासों की सराहना करते हुए वन संरक्षण, जलवायु संतुलन तथा पर्यावरणीय जागरूकता के क्षेत्र में नवाचारों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।




