October 24, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत ग्राम हलवाहेड़ी में विशेष शिविर आयोजित — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

1 min read

हरिद्वार दिनांक: 24 अक्टूबर 2025 उत्तराखंड राज्य को स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में पूरे राज्य में रजत जयंती सप्ताह के रूप में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में तहसील रुड़की के 25 ग्राम पंचायतों में विरासत दर्ज कराए जाने, प्रमाण पत्र निर्गत करने, अवैध अतिक्रमण हटाने एवं यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी श्रृंखला में आज ग्राम पंचायत भवन हलवाहेड़ी में जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर जिलाधिकारी का स्वागत किया।

शिविर को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दीक्षित ने कहा कि उत्तराखंड राज्य 09 नवंबर 2025 को अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। इस अवसर पर सरकार द्वारा राज्य के विकास कार्यों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ आम जनमानस की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि तहसील रुड़की के अंतर्गत 25 ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें राजस्व टीम द्वारा ग्राम समाज/शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने, अविवादित विरासत प्रकरणों के निस्तारण, यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण एवं आय, जाति एवं स्थायी निवास प्रमाण पत्र निर्गत किए जा रहे हैं।

ग्रामीणों की समस्याओं पर तत्परता से कार्रवाई के निर्देश

शिविर के दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि क्षेत्र में नदी का जलस्तर बढ़ने से भूमि का कटाव हो रहा है जिससे गांव को खतरा उत्पन्न हो गया है। जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में चार आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवनों में संचालित हो रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी रुड़की को मौके का मुआयना कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पात्र व्यक्तियों को विरासत एवं यूसीसी प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

रुड़की क्षेत्र की 25 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर

रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत तहसील रुड़की की निम्नलिखित ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे:

24 अक्टूबर – हलवाहेड़ी, करौंदी जदीद मु., मन्नाखेड़ी, सुसाडी खुर्द, बुक्कनपुर

30 अक्टूबर – कलमपुर सैनी बांस, इकबालपुर कलेमपुर, गोपालपुर, मुंडियाकी, सैदपुरा

03 नवंबर – बाजुहेड़ी, बन्दाखेड़ी, सकोती, हशामपुर, खेमपुर

07 नवंबर – भौरी, अखबरपुर झोंझा, कुआंहेड़ी, बुडपुर चौहान, खटका

विद्यालय निरीक्षण भी किया

जिलाधिकारी दीक्षित ने इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय हलवाहेड़ी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में अध्यनरत छात्रों से बातचीत कर शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी ली और प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों को छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया और कहा कि भोजन रोस्टर के अनुसार एवं पूर्ण स्वच्छता के साथ उपलब्ध कराया जाए।

इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ, खंड विकास अधिकारी सुमन कोटियाल, ग्राम प्रधान ज़ुल्फाना, नायब तहसीलदार रुड़की प्रवीण त्यागी, नायब तहसीलदार मंगलौर यूसुफ अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *