मंत्री डॉ0 प्रेम चंद अग्रवाल ने किया केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण
1 min read
देहरादून 20 अक्टूबर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर वित्त व संसदीय कार्य मंत्री डॉ0 प्रेम चंद अग्रवाल ने केदारनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
गुरुवार को मंत्री डॉ0 अग्रवाल ने केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने देश-प्रदेश की उन्नति, खुशहाली की कामना की। इस दौरान केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने बाबा केदार के दर्शन को आए तीर्थ यात्रियों से यात्रा व्यवस्था की जानकारी भी हासिल की।