ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में बीबीए के छात्रों ने मचाई धूम
1 min readऋषिकेश दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के प्रबंधन विभाग में बीबीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को फ्रेशर पार्टी दी। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ0 विकास गैरोला,डीन प्रमोद उनियाल, बीएड विभाग के प्राचार्य डॉ संतोष डबराल, प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष नवीन द्विवेदी, एवं कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल रणाकोटी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
OIMT में बीबीए के छात्र छात्राओं ने धूम मचाई। फ्रेशर पार्टी को चरितार्थ करते हुए जूनियर, राजकुमार व राजकुमारी की वेशभूषा में आए। पार्टी स्थल को भी रॉयल पैलेस का रूप दिया गया था । इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान सुहानी बेलवाल को मिस फ्रेशर व सिद्धांत राणा को मिस्टर फ्रेशर 2022 चुना गया पूरे कार्यक्रम के दौरान भी बीबीए के छात्र छात्राओं का बैंड आकर्षण का केंद्र रहा।
संस्थान के निदेशक ने प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को संस्थान चुनने के लिए एवं अपना व्यवसायिक शिक्षा में कैरियर बनाने के लिए उनको अपनी ओर से ढेर सारी बधाइयां प्रेषित की और कहा कि आप देश के भविष्य हैं भविष्य के साथ खिलवाड़ न कर एक अच्छे व्यक्तित्व की संरचना करें। और साथ ही कहा कि इस वर्ष दूरदराज के छात्र-छात्राओं ने व पड़ोसी राज्यों के छात्रों ने हमारे संस्थान को शिक्षा के लिए चुना है उन्होंने संस्थान को प्रदेश स्तर का शिक्षण संस्थान बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्रों के अंदर विद्यमान रचनात्मक प्रतिभा को निकालने का सर्वोत्तम माध्यम है उन्होंने फिल्मी नृत्यों के साथ छात्रों द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय संगीत व आधारित प्रस्तुतियों की सराहना की। वही डीन प्रमोद उनियाल ने भी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा की सुनियोजित हुआ गरिमा पूर्ण तरीकों से आयोजित फ्रेशर पार्टी सीनियर व जूनियर छात्रों के मध्य दूरियों को समाप्त करने में मील का पत्थर साबित होती है नव आगंतुक छात्र विधिवत संस्थान का हिस्सा बन जाते हैं,शिक्षा का स्वास्थ्य वातावरण तैयार होता है।
रंगारंग कार्यक्रम के दौर में सर्वप्रथम तन्नू और सृष्टि ने गणेश वंदना प्रस्तुति की। अंशिका रतूड़ी, अग्रिम, प्रियांशु मीनाक्षी,आकांक्षा, प्रिंश व नितिन द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में गढ़वाली प्रस्तुति की गई। राजस्थानी घूमर नृत्य बेहद पसंद किया गया।अग्रिम व वंशिका की प्रस्तुति बेहतरीन रही। दीपक व साथियों द्वारा प्रस्तुत फ्लाइंग एसोसिएशन पर छात्र जमकर झूमे। पारंपरिक पंजाबी वेशभूषा में सभी ने भांगड़ा को बेहद पसंद किया गया।
अवसर पर डॉ0 आम्रपाली भंडारी,डॉ0 राजेश मनचंदा,सनिल रावत,अरुण कुमार दुबे, शिवांगी भाटिया, दीक्षा बत्रा,मुकेश रणाकोटी, मुकेश शर्मा,अभिषेक कालरा,अभिषेक बडोनी, अजीत नेगी, दिशा ढींगरा, आदि उपस्थित रहे।