दीपों से रोशन रहे घर,खूब जले पटाखे
1 min readअंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व दीपावली सोमवार को देशभर में धूमधाम से मनाई गई। देश में कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल से सारे त्योहार बड़े ही सादगी से मनाए गए थे।
इस बार लोगों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।उत्तराखंड में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। दिवाली से कुछ दिन पहले ही बाजार सजे दिखने लगे थे और आज भी चारों ओर इमारतें और घर रंग-बिरंगी लाइटों और दीयों से रोशन दिखे। दिवाली पर लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां और अन्य तोहफे देकर शुभकामनाएं दी। बाजारों में भी पूरे दिन तक रोनक छाई रही। इसके बाद लोगों ने लक्ष्मी गणेश की पूजा कर शाम ढलते ही खूब पटाखे भी बजाए।