मधुबन आश्रम द्वारा स्कूली बच्चों को बांटे गए गर्म कपड़े
टिहरी गढ़वाल।मधुबन आश्रम द्वारा प्राथमिक विद्यालय गुल्लर में जिला टिहरी गढ़वाल में स्कूली बच्चों को गर्म वस्त्र व अल्पाहार वितरित किया गया।आश्रम के अध्यक्ष परमानंद दास महाराज ने बताया वह सर्दी शुरू होने से लेकर फरवरी तक कपड़े बांटते हैं। इसके लिए स्टेशन, बस स्टैंड, स्कूली कैंपस सहित ऐसे क्षेत्रों में जाते रहते हैं जहां बेसहारा लोग रहते हैं।
साथ ही वह बच्चों को गिफ्ट और मिठाई भी वितरित करते हैं। वह लोगों को भी प्रेरित करते हैं जिससे कि लोगों की मदद करें।इस सराहनीय कार्य मे मधुबन आश्रम के सेवक पवन कालरा एवं अन्य लोगों ने इस सेवा में भाग लिया।